MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

बालों को दें घर पर ही स्पा ट्रीटमेंट! डैंड्रफ और रूखेपन से मिलेगा छुटकारा, जानें आसान टिप्स

Written by:Bhawna Choubey
Published:
Last Updated:
आजकल पॉल्यूशन, स्ट्रेस और खराब डाइट की वजह से बालों में डैंड्रफ और ड्राइनेस आम हो गई है। ऐसे में हेयर स्पा ट्रीटमेंट बालों को नेचुरल शाइन और मजबूती देता है। अगर आप सैलून नहीं जा पा रहे, तो घर पर ही आसान स्टेप्स से हेयर स्पा कर सकते हैं और पा सकते हैं सिल्की, स्मूद बाल।
बालों को दें घर पर ही स्पा ट्रीटमेंट! डैंड्रफ और रूखेपन से मिलेगा छुटकारा, जानें आसान टिप्स

आज के बिजी लाइफस्टाइल में हर कोई चाहता है कि उसके बाल हेल्दी और शाइनी दिखें, लेकिन पॉल्यूशन, डस्ट और स्ट्रेस के कारण बाल रूखे-सूखे और डैंड्रफ से भर जाते हैं। ऐसे में लोग महंगे हेयर ट्रीटमेंट के लिए पार्लर जाते हैं, लेकिन हर बार पार्लर विज़िट करना पॉसिबल नहीं होता।

खुशखबरी ये है कि आप बिना ज्यादा खर्च किए, घर बैठे ही पार्लर जैसा हेयर स्पा ट्रीटमेंट ले सकते हैं। बस कुछ आसान स्टेप्स और नेचुरल इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल करके आप अपने बालों को ना सिर्फ डैंड्रफ-फ्री बना सकते हैं, बल्कि उन्हें हेल्दी, स्मूद और शाइनी भी कर सकते हैं। आइए जानते हैं, घर पर हेयर स्पा करने का तरीका और इससे मिलने वाले फायदे।

घर पर हेयर स्पा क्यों है ज़रूरी?

आजकल की लाइफस्टाइल में धूल-मिट्टी और पसीने की वजह से स्कैल्प में गंदगी जमा हो जाती है। इससे डैंड्रफ, हेयर फॉल और रूखेपन की समस्या बढ़ जाती है। हेयर स्पा ट्रीटमेंट स्कैल्प को डीप क्लीन करता है, ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है और बालों को नेचुरल शाइन देता है। खास बात यह है कि हेयर स्पा सिर्फ ब्यूटी ट्रीटमेंट नहीं बल्कि हेयर हेल्थ का भी एक नेचुरल तरीका है।

घर पर हेयर स्पा करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

1. ऑयलिंग से करें शुरुआत

हेयर स्पा का पहला और सबसे जरूरी स्टेप है हेयर ऑयलिंग। आप नारियल तेल, ऑलिव ऑयल या आर्गन ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। तेल को हल्का गुनगुना कर लें और फिंगरटिप्स से स्कैल्प में मसाज करें। इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होगा और जड़ों को पोषण मिलेगा।

2. स्टीमिंग से मिलेगी डीप कंडीशनिंग

ऑयलिंग के बाद बालों को स्टीम दें। घर पर स्टीम देने का आसान तरीका है, गर्म पानी में तौलिया भिगोकर निचोड़ लें और सिर पर लपेट लें। 10–15 मिनट तक रखें। इससे तेल स्कैल्प और बालों में अच्छे से अब्ज़ॉर्ब हो जाएगा और ड्राइनेस दूर होगी।

3. माइल्ड शैंपू और कंडीशनर का करें इस्तेमाल

स्टीमिंग के बाद माइल्ड शैंपू से बाल धो लें। ध्यान रखें, शैंपू ज्यादा हार्श न हो क्योंकि इससे बालों की नेचुरल नमी खत्म हो सकती है। बाल धोने के बाद हल्का कंडीशनर लगाएं और 2–3 मिनट बाद वॉश करें। इससे आपके बाल फ्रिज़-फ्री और सिल्की हो जाएंगे।

हेयर स्पा से मिलने वाले फायदे

डैंड्रफ और स्कैल्प की सफाई

हेयर स्पा स्कैल्प को डीप क्लीन करता है और डैंड्रफ को कम करने में मदद करता है। नियमित रूप से हेयर स्पा करने से स्कैल्प हेल्दी रहता है और खुजली जैसी समस्याएं दूर हो जाती हैं।

बालों को मिलेगी स्ट्रेंथ और शाइन

ऑयलिंग, मसाज और स्टीमिंग से जड़ों को मजबूती मिलती है। इससे बाल टूटते नहीं और नेचुरल शाइन बरकरार रहती है। खासकर ड्राई हेयर वाले लोगों के लिए यह बहुत फायदेमंद है।

रिलैक्सेशन और स्ट्रेस रिलीफ

हेयर स्पा सिर्फ बालों के लिए ही नहीं बल्कि स्ट्रेस कम करने में भी मदद करता है। मसाज से आपको रिलैक्सेशन मिलता है और माइग्रेन या सिर दर्द जैसी समस्याएं भी कम होती हैं।