गर्मियों में या तेज़ धूप में बाहर निकलने पर स्किन टैन होना आम बात है। कई बार महंगे प्रोडक्ट्स और पार्लर ट्रीटमेंट भी इस टैनिंग को पूरी तरह हटाने में नाकाम रहते हैं। लेकिन अच्छी बात ये है कि आप बिना ज़्यादा पैसे खर्च किए घर पर ही टैनिंग से छुटकारा पा सकते हैं।
इसके लिए ज़रूरत है एक असरदार और पूरी तरह नेचुरल स्क्रब की। कोकोनट स्क्रब, जो नारियल तेल और कुछ किचन में मिलने वाली चीज़ों से बनाया जा सकता है, न सिर्फ टैनिंग हटाता है बल्कि स्किन को सॉफ्ट, स्मूद और ग्लोइंग भी बनाता है।

कैसे बनाएं और इस्तेमाल करें कोकोनट स्क्रब?
- कोकोनट स्क्रब बनाने की सामग्री
- 2 चम्मच नारियल तेल
- 1 चम्मच चीनी (ब्राउन शुगर हो तो बेहतर)
- 1 चम्मच कॉफी पाउडर
- कुछ बूंदें नींबू का रस
स्क्रब बनाने और लगाने का तरीका
- एक कटोरी में सारे इंग्रीडिएंट्स को अच्छे से मिक्स कर लें।
- चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें ताकि पोर्स खुल जाएं।
- अब तैयार स्क्रब को हल्के हाथों से चेहरे पर 2-3 मिनट तक गोल-गोल घुमाते हुए लगाएं।
- फिर सामान्य पानी से चेहरा धो लें और मॉइस्चराइजर लगा लें।
हफ्ते में कितनी बार करें इस्तेमाल?
- इस कोकोनट स्क्रब को हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करना सही रहता है।
- ज्यादा रगड़ने या बार-बार लगाने से स्किन में रैशेज हो सकते हैं, इसलिए सॉफ्ट हाथों से ही लगाएं।
- लगातार 2-3 हफ्ते इस्तेमाल के बाद फर्क साफ नजर आने लगेगा टैनिंग कम होगी और चेहरा पहले से ज़्यादा ग्लो करेगा।