घर पर ही बनाए स्वादिष्ट रेसिपी मलाई बर्फी

जीवनशैली,डेस्क रिपोर्ट। त्यौहार हो क‍िसी खास मौके पर म‍िठाई बनाने की सोच रहे हैं तो मलाई बर्फी (Malai Barfi) बना सकते हैं। इसे घर पर आसानी से बनाया जा सकता है। नवरात्र, दशहरा, द‍िवाली जैसे मौकों पर इसका स्‍वाद ले सकते हैं। बनाकर फ्र‍िज में कुछ द‍िनों तक रखने पर भी ये खराब नहीं होगी। यहां देखें मलाई बर्फी को बनाने का तरीका।

सामग्री :- एक कप दूध पाउडर, एक कप मलाई/घी, आधा कप चीनी, आधा कप पानी, कटे हुए मेवे (बादाम, पिस्ता)


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”