MP Breaking News

Welcome

Fri, Dec 5, 2025

होठों के आसपास क्यों बढ़ता जा रहा है कालापन? घर की इन चीजों से मिल सकता है अच्छा रिजल्ट

Written by:Bhawna Choubey
होंठों के आस-पास बढ़ता कालापन कई महिलाओं के आत्मविश्वास को कम कर देता है। जानें कैसे एक आसान, देसी और पूरी तरह सुरक्षित घरेलू नुस्खा आपके होंठों के डार्कनेस को धीरे-धीरे कम करके उन्हें फिर से गुलाबी और साफ बना सकता है।
होठों के आसपास क्यों बढ़ता जा रहा है कालापन? घर की इन चीजों से मिल सकता है अच्छा रिजल्ट

चेहरे पर चाहे मेकअप कितना ही अच्छा कर लिया जाए, लेकिन होंठों के आस-पास जमा कालापन (Lip Pigmentation) कई बार पूरे लुक को फीका कर देता है। ये समस्या आज के समय में बेहद आम हो चुकी है, कभी हार्मोनल बदलाव, कभी धूप, कभी गलत और कभी डिहाइड्रेशन के कारण होंठों और आस-पास की स्किन काली पड़ने लगती है। कई महिलाएं इसे छुपाने की कोशिश करती हैं, लेकिन अंदर ही अंदर यह परेशानी उनके आत्मविश्वास को भी प्रभावित करती है।

ऐसे समय में लोग महंगे सीरम, ट्रीटमेंट या केमिकल वाली क्रीम का सहारा लेते हैं, पर हर किसी की त्वचा उन्हें सूट नहीं करती। इसी वजह से हम लेकर आए हैं एक ऐसा देसी घरेलू नुस्खा, जो न सिर्फ सुरक्षित है, बल्कि होंठों के आसपास की स्किन को हल्का, मुलायम और साफ करने में धीरे-धीरे बेहद असरदार साबित होता है। यह नुस्खा आपके किचन में मौजूद चीज़ों से तैयार हो जाता है और इसे रोज़ाना कुछ मिनट देने पर ही फर्क देखने को मिलने लगता है।

क्यूं होता है होंठों के पास कालापन?

होंठों के पास की स्किन चेहरे की बाकी त्वचा के मुकाबले काफी पतली और संवेदनशील होती है। यही वजह है कि यह जल्दी डार्क होने लगती है। इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे सूरज की UV किरणें, स्मोकिंग, लिपस्टिक का ओवरयूज़, हार्मोनल बदलाव, डिहाइड्रेशन, पिग्मेंटेशन, चेहरे की सही क्लीनिंग ना होना आदि। जब तक इन कारणों को नहीं समझा जाएगा, तब तक समस्या बार-बार लौट सकती है। लेकिन एक नियमित घरेलू देखभाल इसे काफी हद तक ठीक कर सकती है।

होंठों के आसपास की डार्क स्किन के लिए असरदार होममेड सीरम

इस देसी नुस्खे की खासियत यह है कि यह त्वचा को हल्का करने के साथ-साथ गहराई से पोषण भी देता है। यह पूरी तरह प्राकृतिक है और किसी प्रकार की जलन या साइड इफेक्ट की संभावना बहुत कम होती है।

सीरम बनाने के लिए जरूरी चीजें

  1. 1 चम्मच एलोवेरा जेल
  2. आधी चम्मच नींबू का रस
  3. 1 चम्मच कच्चा दूध
  4. आधी चम्मच हल्दी
  5. आधा चम्मच गुलाब जल

सीरम कैसे बनाएं?

एक साफ कटोरी में एलोवेरा जेल, कच्चा दूध और गुलाब जल मिलाएं। फिर इसमें बहुत थोड़ी मात्रा में नींबू का रस और हल्दी डालें। दोनों को केवल उतनी मात्रा में मिलाएं जितनी आपकी त्वचा सह सके। मिश्रण को अच्छे से मिलाकर गाढ़ा सीरम तैयार कर लें। इसे किसी एयरटाइट डिब्बे में भरकर फ्रिज में 3–4 दिन तक रखा जा सकता है।

कैसे और कब लगाएं? तरीका बेहद सरल

रात को चेहरा धोने के बाद सूखे होंठों के आसपास इस सीरम की पतली लेयर लगाएं। हल्के हाथों से 1–2 मिनट मसाज करें। इसे रातभर लगा रहने दें ताकि स्किन इसे अच्छी तरह सोख ले। रोज़ाना करने पर कुछ ही दिनों में डार्कनेस कम दिखने लगता है। होंठों के पास की स्किन हल्की, साफ और ग्लोइंग लगने लगती है।

इन प्राकृतिक सामग्री से क्यों मिलता है फायदा?

एलोवेरा
एलोवेरा त्वचा को शांत करता है, डार्क स्पॉट हल्के करता है और नई स्किन सेल्स बनने में मदद करता है। होंठों के आसपास की डार्कनेस को कम करने के लिए यह सबसे भरोसेमंद प्राकृतिक विकल्प है।

नींबू का रस
नींबू में मौजूद विटामिन-C त्वचा की ऊपरी परत को हल्का करता है और टैनिंग दूर करने में बेहद असरदार है। हालांकि सेंसिटिव स्किन वाले लोग इसकी मात्रा कम रखें।

कच्चा दूध
दूध में लैक्टिक एसिड होता है जो डेड स्किन हटाता है और त्वचा को घीरे-धीरे साफ कर चमक लाता है। यह होंठों के आसपास की पिग्मेंटेड स्किन के लिए बेहद उपयोगी है।

गुलाब जल
गुलाब जल त्वचा को हाइड्रेट रखता है और उसे सूखने नहीं देता। इससे पिग्मेंटेशन बढ़ने की संभावना कम हो जाती है।

हल्दी
हल्दी की थोड़ी मात्रा त्वचा का रंग साफ करने, दाग-धब्बे कम करने और स्किन को नैचुरल ब्राइटनेस देने में मदद करती है।