क्या आपने कभी महसूस किया है कि लोग आपके शरीर को लेकर मजाक उड़ाते हैं या ताने मारते हैं? कभी मोटा कहकर, कभी दुबला कहकर, तो कभी रंग-रूप को लेकर। इसे ही कहते हैं बॉडी शेमिंग, और सच मानिए यह मजाक नहीं बल्कि मानसिक चोट है। जो व्यक्ति इसका शिकार होता है, उसका आत्मविश्वास टूटने लगता है और अंदर ही अंदर वह खुद को कमतर महसूस करने लगता है।
समाज में आज भी ऐसे लोग मिल जाएंगे जिन्हें दूसरों की बॉडी पर कमेंट करना ‘फन’ लगता है। लेकिन असल में यह उनकी सोच की गंदगी है। अगर आप भी बॉडी शेमिंग का सामना कर चुके हैं, तो अब चुप रहने की ज़रूरत नहीं है। कुछ समझदारी भरे कदम उठाकर आप न केवल खुद को सशक्त बना सकते हैं बल्कि सामने वाले को भी यह एहसास करा सकते हैं कि हर कोई अपनी तरह से खूबसूरत है।
बॉडी शेमिंग का सामना कैसे करें?
बॉडी शेमिंग का असर केवल शारीरिक नहीं बल्कि मानसिक स्वास्थ्य पर भी पड़ता है। ऐसे में तुरंत और समझदारी से रिएक्ट करना ज़रूरी है। यहां जानिए 4 ऐसे तरीके जो आपकी आत्मसम्मान की रक्षा करेंगे।
1. तुरंत जवाब दें, लेकिन शांति से
जब कोई आपकी बॉडी पर तंज कसे तो चुप न रहें। शांत लेकिन सख्त लहज़े में कहें कि इस तरह की बातें आपको बुरी लगती हैं। इससे सामने वाले को एहसास होगा कि आप कमजोर नहीं हैं और अपनी इज्ज़त खुद करना जानते हैं। याद रखिए, सम्मान की शुरुआत खुद से होती है।
2. माहौल बदलें और पॉज़िटिविटी लाएं
कभी-कभी ऐसे लोगों को नज़रअंदाज़ करना ही सबसे बेहतर जवाब होता है। उनकी बात को मजाक में टालकर माहौल बदल दीजिए। इससे न केवल उनकी नेगेटिविटी बेअसर होगी बल्कि आप खुद भी हल्का महसूस करेंगे। यह तरीका उन्हें दोबारा आपकी बॉडी पर कमेंट करने से रोकेगा।
3. खुद पर गर्व करना सीखें
बॉडी शेमिंग से बचने का सबसे बड़ा मंत्र है खुद से प्यार करना। अपने शरीर को स्वीकारें और उस पर गर्व करें। अगर आप आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे, तो कोई भी आपकी कमज़ोरी का फायदा नहीं उठा पाएगा। याद रखें, आपकी वैल्यू आपके लुक्स से नहीं बल्कि आपके आत्मसम्मान और व्यक्तित्व से है।
4. मदद लेने से न हिचकिचाएं
अगर बॉडी शेमिंग लगातार हो रही है और आप पर मानसिक दबाव डाल रही है, तो भरोसेमंद दोस्त, परिवार या एक्सपर्ट से बात करें। कभी-कभी खुलकर अपनी फीलिंग्स शेयर करना ही सबसे बड़ी राहत होती है। इसके अलावा, सोशल मीडिया या ऑफिस जैसी जगहों पर ऐसे व्यवहार की शिकायत करना भी आपका अधिकार है।





