भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कभी-कभी इंसान की मेहनत भी उसकी सफलता निर्धारित नहीं कर सकती, इसका कारण उनकी बुरी किस्मत होती है । हमारे आस -पास हमेशा एक बुरी उर्जा मौजूद होती है ,जो हमारे थोड़े से बचे अच्छी किस्मत को भी खराब करने में सक्षम होती है । बुरी किस्मत कभी गरीबी लाती है , तो कभी स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाती है । यह किसी भी रूप में हमारे सामने आकर खड़ी हो सकती है , चाहे वह कंगाली हो , चोरी हो , दुर्घटना हो या कोई और रूप । ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हमारे ग्रह -नक्षत्र हमारी अच्छी किस्मत का कारण होते हैं ।
यह भी पढ़े… जाने कौन है ऐसी राशियां जिन्हें नाटकीय व्यवहार नहीं है पसंद, खुद को इससे रखते हैं दूर, कहीं आप तो नहीं इनमें शामिल
यदि बृहस्पति की स्थिति हमारी कुंडली में सही हो तो एक जातक की किस्मत अच्छी होती है। लेकिन यदि कुंडली में शनि का प्रकोप हो तो बुरी किस्मत हमारे आस पास हमेशा मंडराती है। बुरी किस्मत को खुद से दूर करने के उपाय ज्योतिष शास्त्र बताता है।शास्त्र के मुताबिक “नमक” बुरे किस्मत को दूर करने का सबसे अच्छा उपाय माना जाता है। वास्तु शास्त्र के हिसाब से नमक बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण पदार्थ होता है ,जो घर के आसपास से बुरी उर्जा और बुरी नजर को दूर करता है।
घर में कभी भी टूटे हुए कांच को नहीं रखना चाहिए , इससे बुरे सपने और बुरे विचार दिमाग में आते हैं। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक “घोड़े की नाल’ शनि साढ़ेसाती के दुष्प्रभाव को दूर करने का काम करती है । तो वही घर में कपूर और सुगंधित अगरबत्ती जलाने से भी बुरी ऊर्जा और बुरी किस्मत आपसे दूर रहती है। किस्मत बुरी होगी या अच्छी यह पूरी तरीके से इंसान के कर्मों पर निर्भर होती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि एक मनुष्य अपने कर्म अच्छे करता है , तो उसकी बुरी किस्मत भी उसका पीछा छोड़ देती है।