सर्दियों में इन 5 तरीकों से पहने साड़ी, पूरी पार्टी में सबसे डिफरेंट होगा आपका लुक।

Gaurav Sharma
Published on -

डेस्क रिपोर्ट। शादी या पार्टी की बात हो तो पहला लिबास जो दिमाग में आता है वो साड़ी ही होता है फैशन के साथ कदमताल करते हुए अब तो साड़ी भी अलग अलग अंदाज में ड्रैप की जा सकती है वैसे तो डिजाइनर साड़ियों ने इस लिबास को पहनने के तरीकों को भी आसान बना दिया है, पर, सर्दी में कुछ नए एक्सपेरिमेंट्स करके आप साड़ी में स्मार्ट और एलिगेंट दोनों लुक हासिल कर सकती हैं यहां देखिए साड़ी ड्रैपिंग के कुछ नए स्टाइल और फिर अपने लिए चुनिए एक नया और स्मार्ट साड़ी लुक

साड़ी पर ओवरकोट
सर्दियों की रात में किसी पार्टी में जाना हो तो आमतौर पर महिलाएं सर्दी में कंपकंपाना चुनती है पर अपने स्टाइल से कोई कंप्रोमाइज नहीं करतीं साड़ी के साथ ओवरकोट को स्मार्टली कैरी करके आप इस मुश्किल को आसान बना सकती हैं, बस करना इतना है कि जैसे साड़ी पहनी जाती है वैसे ही पहने और ऊपर से ओवरकोट कैरी करें ध्यान सिर्फ इतना रखना है कि साड़ी पर ओवरकोट मैच करे या कंट्रास्ट कॉम्बिनेशन में हो

टीशर्ट पर साड़ी
थोड़ा सा एक्सपेरिमेंट ब्लाउज के साथ भी करें पारंपरिक ब्लाउज की जगह स्किन फिट टीशर्ट को ब्लाउज की तरह पहनें, उस पर प्लेन साड़ी ड्रैप करें इस लुक को कंप्लीट करने के लिए उस पर बेल्ट भी लगा लें इसके बाद आपका अंदाज देखकर लोग वाह वाह करने पर मजबूर होंगे

साड़ी पर डेनिम जैकेट
ये ट्रेंड तो इन दिनों काफी इन है डेनिम जैकेट के साथ साड़ी कैरी करें जैकेट नहीं हो तो डेनिम टॉप के साथ भी साड़ी पहन सकती हैं, ये ट्रेडिशनल लुक में स्पोर्टी लुक का तड़का लगाएगा इस अलहदा अंदाज के साथ आप ऑफिस की किसी पार्टी में शिरकत कर सकती हैं कोशिश करें कि ब्लैक या ब्लू डेनिम के साथ साड़ी पेयर कर सकें

शॉर्ट कुर्ती पर साड़ी
ब्लाउज की जगह शॉर्ट कुर्ती के साथ भी साड़ी पहनी जा सकती है बस साड़ी की सामने की प्लेट्स डालने के बाद साड़ी को उस अंदाज में ड्रेप करें जैसे सीधी पल्ले की साड़ी में करते हैं इस पेटर्न के साथ भी साड़ी पर ऊपर से मैचिंग बेल्ट लगाएं

अनारकली कुर्ते पर साड़ी
आपके एथनिक लुक पर ये स्टाइल चार चांद लगा देगी साथ ही आपके पुराने अनारकली को उपयोग करने का एक नया तरीका मिल जाएगा सबसे पहले साड़ी और उस पर फबता हुआ कोई अनारकली कुर्ता चुन लें, साड़ी को पारंपरिक तरीके से ड्रैप करें पल्ला पिनअप करने से पहले उस हाथ का अनारकली उसके साथ ही जोड़ लें दूसरी तरफ कुर्ते को साड़ी के ऊपर आने दें


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है।इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।

Other Latest News