जीवनशैली, डेस्क रिपोर्ट। आजकल की महिलायें हीट टूल्स का इस्तेमाल करना आम बात बन चुकी है। महिलायें अपने बालों (Hair) को स्टाइल करने के लिए हेयर ड्रायर, स्ट्रेनर और कर्लर का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन इससे कई दुष्प्रभाव भी होते। अधिक हीट टूल्स का इस्तेमाल बालों को डैमेज कर देता है। नियमित हीट टूल्स का इस्तेमाल बालों में कई बदलाव लाते है, जिसे नजरंदाज करना हानिकारक हो सकता है। आइए इन बदलावों के बारे में जिसे कभी इग्नोर नहीं करना चाहिए।
उड़ने लगे बालों की चमक
बालों को चमकदार बनाने का काम क्यूटिकल्स करते हैं और लगातार हिट टूल्स का इस्तेमाल करने से क्यूटिकल्स धीरे-धीरे डैमेज होने लगते हैं, जिससे आपके बालों की चमक को खत्म होने लगती है।
यह भी पढ़े… MP: तेज आंधी-पानी ने बदल दिया नर्मदा नदी का बहाव, देखें वायरल वीडियो
स्प्लीट एन्ड्स की समस्या
स्प्लीट एन्ड्स की समस्या बालों में तब होती है। नियमित हीट टूल्स का इस्तेमाल करने से बालों में मॉइश्चर की कमी होती है और बाल रूखे हो जाते हैं, जिसके बाद धीरे-धीरे स्प्लीट एन्ड्स की समस्या शुरू हो जाती है।
हेयर फॉल की समस्या
स्प्लीट एन्ड्स की समस्या के आपके बालों की स्ट्रक्चर भी खराब होने लगता है। इससे बाल टूटने लगते हैं और हेयर फॉल की समस्याएं बढ़ जाती हैं। साथ ही जब आप स्ट्रेटनर यूज़ करते हैं, तो यह बालों को खींचता है जिससे बाल टूटते हैं।
यह भी पढ़े… नीमच: बंगला-बगीचा समस्या के लिए संघर्ष जारी, समिति चौराहे पर करेगी धरना प्रदर्शन
बालों में होती है उलझन
नियमित तौर पर बालों में हीट करना बालों में उलझन की समस्या बढ़ा देता है। क्योंकि उसका इस्तेमाल हेयर डैमेज करते हैं और रूखापन लाते हैं, जिससे बाल अधिक उलझने लगते हैं और कंघी करते वक्त आपके बालों में गांठ महसूस होती है।
बालों के रंग में होते है बदलाव
अगर आपके बालों का रंग बदलने लगे तो समझ जाए की यह डैमेज की एक निशानी है। आप जब भी बालों को कलर करवाएंगे तो कलर सही से बालों पर नहीं चढ़ता। अधिक हिट्स का इस्तेमाल करने से बालों पर रंग नहीं दिखता और इसे बार-बार टचअप की जरूरत पड़ने लगती है।