हेल्थ, डेस्क रिपोर्ट। सर्दियों (Winter) का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में जब कड़ाके की ठंड शुरू होने लगती है तो लोग अपने घरों में गर्मी लाने के लिए हीटर (Room Heater) का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार इसका इस्तेमाल लोगों को भारी पड़ जाता है। क्योंकि कुछ ऐसी गलतियां होती है जो इसके इस्तेमाल करते वक्त भूलकर भी नहीं करना चाहिए वरना जान जाने का खतरा रहता है। जी हां, स्वास्थ्य के लिए हीटर का इस्तेमाल हानिकारक हो सकता है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी गलतियां बताने जा बताने जा रहे है जो बुलकर भी नहीं करना चाहिए। तो चलिए जानते हैं –
Indore : आयुक्त प्रणाली के बाद पुलिस कमिश्नर की पहली परेड, जवानों को दी ये सलाह
आपको बता दे, सर्दियों में रूम हीटर का इस्तेमाल अगर आप कर रहे है और ये बात ध्यान रखे तो हीटर लगाकर सोने से कमरे में कार्बन मोनो ऑक्साइड गैस बनती है। जो सेहत के लिए अच्छी नहीं होती है। इससे सीने में दर्द होने के साथ दिल की समस्या होने का भी खतरा रहता है। कई लोगों द्वारा ऐसी शिकायत की गई है। खास कर हीटर का इस्तेमाल रात भर के लिए उन लोगो को नहीं करना चाहिए जिन्हें दिल की बीमारी, अस्थमा या सीने में दर्द हो। क्योंकि ये कार्बन मोनो ऑक्साइड गैस इन लोगों के लिए अच्छी नहीं होती। इसके अलावा जो लोग स्मोकिंग करते हैं उन्हें भी इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे ब्रेन में ब्लड की सप्लाई बाधित हो सकती है।
साथ ही जान जाने की भी आशंका इसमें काफी ज्यादा रहती है। इसको लेकर एक्सपर्ट्स का कहना है कि रूम हीटर से कमरे में ऑक्सीजन का लेवल कम हो जाता है। जिस वजह से सर दर्द, जी घबराना, उलटी और सीने में दर्द जैसी समस्या हो सकती है। इसलिए रात में अगर रूम हीटर का इस्तेमाल कर रहे है तो आप अपने रूम के दरवाजे या खिड़की को खोल कर ही रखे। क्योंकि हीटर की वजह से सूखापन और आंखों में जलन की समस्या हो सकती है। इसके अलावा रूम में भी तेज गर्मी होने लगती है। लोगों को नींद तो आ जाती है लेकिन दूसरी और समस्या भी खड़ी हो जाती है।
डिस्क्लेमर – इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। एमपी ब्रेकिंग इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।