जॉब इंटरव्यू करना चाहते हैं क्रैक, तो भूलकर भी ना करें ये गलती, हाथ से चली जाएगी ऑपर्च्युनिटी

युवाओं की भीड़ में खुद को सबसे अलग साबित करना कोई आम बात नहीं है। इसके लिए शांत दिमाग के साथ-साथ समझदारी होना भी बेहद जरूरी है।

Sanjucta Pandit
Published on -

Job Interview Tips : इन दिनों जॉब पाना किसी चुनौती से कम नहीं है। युवाओं के बीच बढ़ रहे कंपटीशन को देखते हुए इंटरव्यू की तैयारी करना भी बेहद जरूरी है। पहले के जमाने में रोजगार बहुत अधिक थे और इसे करने वाले बहुत कम लोग थे, लेकिन अब रोजगार बहुत कम है और कैंडीडेट्स बहुत ज्यादा है। जॉब पाने के लिए लोग कड़ी से कड़ी मेहनत करते हैं, तब जाकर वह इंटरव्यू क्रैक कर पाते हैं। जिसके बाद उन्हें नौकरी मिल पाती है। इस दौरान उन्हें कई मुख्य बातों का ख्याल भी रखना पड़ता है।

यदि आप नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना होगा। वरना आप रिजेक्ट कर दिए जाओगे और आपके हाथ से नौकरी चली जाएगी। इसलिए इंटरव्यू में जाने से पहले कुछ बातों का खास ख्याल रखें, ताकि इसे पास कर पाए।

ना करें मिस्टेक

अच्छे से अच्छे एक्सपीरियंस लोग भी इंटरव्यू क्रैक नहीं कर पाते। जिसके लिए उन्हें बाद में पछतावा भी होता है। ऐसे में अच्छी जॉब अपॉर्चुनिटी आपके हाथ से निकल जाती है और आपका कुछ मिस्टेक्स के कारण सिलेक्शन नहीं हो पाता है। हाथ मलने से अच्छा है, इंटरव्यू के पहले कुछ स्किल अपने अंडर डेवलप कर लें, ताकि आप इंटरव्यू क्रैक कर जाए और यह अपॉर्चुनिटी आपको ही मिले।

इन बातों का रखें ध्यान

  • इंटरव्यू में स्किल और कॉन्फिडेंस को सही तरीके से प्रेजेंट करें। आपको ऐसा बिल्कुल भी महसूस नहीं होने देना है कि आप कमजोर है या किसी बात से घबरा रहे हैं, बल्कि आप जितना कॉन्फिडेंट होकर इंटरव्यू लेने वाले से कन्वर्सेशन करेंगे, उतना ही आप के सिलेक्शन के चांसेस बढ़ जाएंगे। जॉब के लिए सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट कॉन्फिडेंस ही होता है।
  • इसके अलावा, आपको जॉब इंटरव्यू के दौरान मुंह से कभी भी यह नहीं बोलना चाहिए कि मेरे पास तैयारी के लिए समय नहीं था। इसलिए मैं प्रीपेयर नहीं हो पाया, बल्कि आपको यदि किसी सवाल का जवाब नहीं आता है, तो आप बेझिझक होकर यह बोल सकते हैं कि मुझे इसका आंसर नहीं पता। यह पॉजिटिव रिस्पॉन दिलाएगा और इंटरव्यू क्रैक करने के चांसेस आपके बढ़ जाएंगे।
  • इंटरव्यू के दौरान कभी भी अपने पुराने कंपनी के बारे में बुराई नहीं करनी चाहिए। आपको कभी भी यह नहीं बताना चाहिए कि मुझे यहां से यह सीखने को नहीं मिला, मैं यह जानता था मैं यह नहीं कर सका, बल्कि आपको हमेशा यह जवाब देना चाहिए कि मैं यह कर सकता हूं। मुझे मौका देकर देखिए। मैं कॉन्फिडेंट इस वर्क को मेहनत करके पूरा कर सकता हूं।
  • आपको कभी भी इंटरव्यू के दौरान ऐसा नहीं कहना चाहिए कि आप यह कार्य नहीं कर पाएंगे, बल्कि आपको कॉन्फिडेंट दिखाते हुए यह कहना है कि ठीक है मैं जरूर कोशिश करूंगा या करूंगी। इससे इंटरव्यू लेने वाले पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा और वह आपको जॉब के उस पोजीशन के लिए हायर कर पाएंगे।
  • इंटरव्यू के दौरान सामने वाले व्यक्ति से बहुत ही डीसेंट तरीके से बात करें। जैसे सबसे पहले इंटर होते ही आप गुड मॉर्निंग या गुड आफ्टरनून विश करें। इसके बाद अपना शॉर्ट परिचय दें। साथ ही उन्हें बताएं कि आप इस पोजीशन के लिए एकदम फिट है। इस दौरान आपके अंदर कॉन्फिडेंस लेवल बिल्कुल भी कम नहीं होना चाहिए।

About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News