ये पांच हैबिट डेली रूटीन में शामिल करें, रहेंगे Fit और Healthy

Atul Saxena
Published on -

जीवनशैली, डेस्क रिपोर्ट। इंसान के लिए उसका शरीर बहुत महत्वपूर्ण होता है अक्सर देखने में ये आता है कि वो शरीर को लेकर ही लापरवाह होता है।  कुछ लोग किस मज़बूरी में तो कुछ लोग आलस में  शरीर के प्रति लापरवाह होते हैं।  यहाँ हम आपको पांच ऐसे डेली हैबिट्स बताने जा रहे हैं जिन्हें आप डेली रूटीन में शामिल करेंगे तो आप फिर और हेल्दी रहेंगे।

आप यदि इन पांच हैबिट चाहते हैं तो आज से अच्छा दिन और कोई नहीं हो सकता क्योंकि आज विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Heath Day) है।  आज के दिन दुनियाभर में लोग एक दूसरे की सेहत की चिंता करते हैं, उन्हें सावधान और जागरूक करते है तो आप अपने शरीर के लिए तो ये संकल्प ले ही सकते हैं।

1  एक्सरसाइज (Excercise) – रोज एक्सरसाइज करने की आदत  डालें, इसका मतलब ये बिलकुल नहीं है कि आप जिम जायें? आप घर पर रहकर ही लाइट एक्सरसाइज अथवा योगासन कर सकते हैं।  रोजाना एक्सरसाइज करने से शरीर में चिस्ती फुर्ती रहेगी, अभी दिनभर अच्छा फील करेंगे। 

ये भी पढ़ें – पुदीना स्वादिष्ट चटनी के अलावा कई रोगों को दूर करने में है कारगार, आइए जानें कैसे

2 ब्रेकफास्ट (Breakfast) – कई बार ऐसा होता है कि आप जल्दबाजी में नाश्ता करना भूल जाते हैं, शुरुआत में के कभी कभार होता है लेकिन जब ये आदत बन जाती है तो शरीर के लिए नुक्सानदायक होता है। सुबह का नाश्ता अवश्य करना चाहिए, इसमें प्रोटीन युक्त चीजें जैसे दूध, अंडा, पराठे, पनीर आदि खाने चाहिए। 

3 तले हुए भोजन से दूरी (Avoid Fried Food) – आप अपने नियमित भोजन में तले हुए भोजन से दूरी बनाकर रखें, इसका मतलब ये बिलकुल नहीं है कि आप कभी भी तला हुआ भोजन ना करें, सप्ताह में एक या दो बार तला हुआ भोजन करेंगे तो शरीर को अधिक नुकसान नहीं होगा। 

ये भी पढ़ें – MP Transfer : नगरीय विकास एवं आवास विभाग में तबादले, देखें लिस्ट

4 चीनी काम करें (Reduce Sugar) – अपनी नियमित दिनचर्या में चीनी की मात्रा काम रखें , कोशिश करें कि चीनी की जगह गुड़ या शहद का इस्तेमाल करें,  शरीर को कई बीमारियों से बचाएगा। 

5 भोजन के बाद टहलें (Walk After Lunch/Dinner) – आप दोपहर में रात को जब भी भोजन करें, उसके तुरंत बाद लेटना या बैठना नहीं चाहिए , थोड़ा टहलना चाहिए। ऐसा करने से भोजन आसानी से डाइजेस्ट हो जाता है। 

ये भी पढ़ें – विंडोज़ 11 के साथ Avita ने लॉन्च किया मेड इन इंडिया लैपटॉप, इसकी कीमत जान आप हो जाएंगे हैरान 

Disclaimer – ऊपर दी गई जानकारी अलग अलग जगहों से जुटाई गई सामान्य जानकारी है , किसी भी परेशानी की स्थिति में अपने चिकित्सक की सलाह अवश्य लें फिर इन्हें अपनाएं।  


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News