ऐसे बढ़ाएं सैंडविच का स्वाद

जीवनशैली,डेस्क रिपोर्ट। सैंडविच (Sandwich) अपने आप में एक ऐसा स्नैक्स है, जो हर उम्र के लोगों को पसंद आता है। चाहे सुबह नाश्ते की बात हो या शाम की चाय के साथ हल्का-फुल्का स्नैक्स लेने की, सैंडविच को सभी जगह पसंद किया जाता है। बता दें कि ब्रेड से कई तरह के सैंडविच तैयार होते हैं कभी भुने हुए आलू लगाकर कभी सब्जियां लगाकर या फिर दही और मेयोनीज में सब्जियां मिलाकर, पर इन्हें बनाते वक्त कुछ बातों का खास ध्यान रखेंगे तो इनका स्वाद लाजवाब होगा और सेहत को नुकसान भी नही पहुंचेगा।

यह भी पढ़े…Recipe: भिंडी और मूंगफली से बनी यह डिश बना देगी आपको दीवाना, जाने रेसिपी


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”