सोने के गहनों की बजाय खरीदिये सोने की मिठाई, एक किलो की कीमत 30 हजार

आगरा, डेस्क रिपोर्ट। दीपावली का पर्व देशभर में मनाया जा रहा है। इस प्रकाश पर्व में घर घर में तरह तरह की मिठाईयां बनाई जाती है, वहीं बाज़ार भी अलग अलग मिठाई और पकवानों से सज गए हैं। बाजार में इतनी वैरायटी की मिठाई मौजूद है कि आप चुनकर अपनी पसंद घर ला सकते हैं। हर मिठाई की कीमत उसकी बनावट के अनुसार होती है। लेकिन अगर हम ये कहें कि 30 हजार किलो की मिठाई खरीद लीजिये, तो आपका क्या रिएक्शन होगा।

जब Anupam Kher से भीख मांगने वाली लड़की ने की फर्राटेदार अंग्रेजी में बात, एक्टर ने किया ये वादा

जी हां..ताज नगरी आगरा में दीपोत्सव पर कुछ ऐसी ही मिठाई उपलब्ध है। इसका एक टुकड़ा या पीस की कीमत 600 रूपये हैं और अगर आपको एक किलो मिठाई खरीदना है तो 30,000 रूपये चुकाने होंगे। मिठाई सोने के वर्क से सजी है और इसमें का केसर का पेस्ट, ड्राय फ्रूट डाले गए हैं। इसके दो वेरिएंट मौजूद है जिसमें सोने का पेड़ा और सोने के कलश का शामिल है। इस अनोखी अनोखी मिठाई को बनाने वाले का कहना है कि शहरवासियों को नया और इंटरेस्टिंग मुहैया कराने के लिए उन्होने ये बनाई है। ब्रज रसायनम प्रतिष्ठान के संचालक उमेश कुमार गुप्ता ने इस खास मिठाई को बनाया है और खास बात ये कि इसे दिवाली से कुछ समय पहले बनाया गया और इतनी महंगी होने के बाद भी वो हाथोंहाथ बिक गई। इसके बाद उन्होने इसे रोज़ बनाना शुरू कर दिया है। उनके फतेहाबाद रोड प्रतिष्ठान और नेहरू नगर प्रतिष्ठान पर सोने वाली मिठाई को खरीदने के साथ देखने वालों की भीड़ भी उमड़ रही है। ये प्रयोग काफी सफल हो रहा है और लोगों को सोने के मिश्रण से बनी मिठाई काफी पसंद आ रही है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News