चैत्र नवरात्रि का हर दिन भक्तों के लिए ख़ास होता है। लेकिन अष्टमी का दिन सबसे ख़ास माना जाता है। इससे दिन माँ दुर्गा के आठवें स्वरूप की पूजा बड़े श्रद्धा भाव से की जाती है। इस बार दुर्गा अष्टमी 5 अप्रैल को मनाई जा रही है। भक्तजन इस दिन उपवास रखते हैं, कन्या पूजन करते हैं और माँ से सुख समृद्धि की कामना करते हैं।
नवरात्रि के पावन पर्व पर चारों तरफ़ भक्ति और श्रद्धा का माहौल होता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन माँ दुर्गा अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं, इस दिन सभी लोग अपने घरों में कन्या पूजन करवाते हैं, छोटी छोटी माँ दुर्गा के स्वरूप कन्याओं का आशीर्वाद लेते हैं और उन्हें उपहार देते हैं।

दुर्गा अष्टमी की शुभकामना हिंदी में कैसे दें?
ऐसे पावन मौक़े पर अपने करीबियों को शुभकामनाएं भेजना भी एक परम्परा है। अगर आप अपने वॉट्सऐप स्टेटस, इंस्टाग्राम स्टोरी, फ़ेसबुक पोस्ट या फिर तमाम ग्रुप के लिए अच्छे अच्छे शुभकामनाएं संदेश खोज रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर पहुँचे हैं, हम आपके लिए एक से बढ़कर एक भावपूर्ण शुभकामनाएँ संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें आप लोगों को भेज सकते हैं और उन्हें अष्टमी की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
दुर्गाष्टमी के अच्छे अच्छे शुभकामना संदेश
माँ दुर्गा की क़दम आपके घर में आए,
आपका जीवन खुशियों से महक जाए।
दुख और परेशानियाँ आपसे कोसों दूर भाग जाए,
चैत्र नवरात्र और दुर्गाष्टमी की ढेरों शुभकामनाएँ…।
नव दीप जले, नव पुष्प खिले,
हर दिन माँ दुर्गा का आपको आशीर्वाद मिले।
इसे दुर्गाष्टमी पर आपकी हर मनोकामना पूरी हो,
और जीवन सदा आपका खुशियों से भरा हो।
शुभ दुर्गाष्टमी…..।
सर पर आपके लक्ष्मी जी का हाथ हो,
हर क़दम पर सरस्वती जी का साथ हो।
गणपति जी का निवास हो,
और माँ दुर्गा का आशीर्वाद सदा के पास हो।
जय माता दी, शुभ दुर्गाष्टमी….।
मैया का बुलावा आया है,
नवरात्रि का पर्व फिर से आया है।
हर दिल में बसी है माँ की छवि,
हर दिल झूमेगा अभी।
Happy Durga Ashtami….।
कुमकुम भरे चरणों से माँ दुर्गा आए आपके द्वार,
वह दे आपके जीवन में सुख शांति और अपार प्यार।
Happy Durga Ashtami….।