Karwa Chauth 2024: त्वचा की देखभाल के लिए फेशियल करवाना एक प्रभावी तरीका माना जाता है। लेकिन पार्लर जाकर फेशियल करवाना अक्सर महंगा साबित हो सकता है। कुछ ही दिनों में करवा चौथ का त्यौहार आने वाला है। इस त्यौहार को लेकर सभी महिलाएं काफी उत्सुक नजर आती हैं। जैसे-जैसे करवा चौथ का त्यौहार नजदीक आता है। वैसे-वैसे ब्यूटी पार्लर में भीड़ उमड़ने लगती है।
ऐसे में क्यों ना घर पर ही फेशियल जैसा ग्लो पाया जाए। हल्दी की मदद से आप घर पर ही ग्लो पा सकते हैं। हल्दी को उसके नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट, एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीमाइक्रोबियल गुणों के लिए जाना जाता है, जो स्किन की सेहत के लिए बेहद लाभकारी होते हैं। इसमें मौजूद योगिक करक्यूमिन आपकी त्वचा की रंगत को एक समान बनाने में मदद करता है जिससे आपकी त्वचा चमकदार और स्वस्थ दिखाई देती है।
हल्दी से कैसे करें फेशियल (Karwa Chauth 2024)
हल्दी का उपयोग करके घर पर फेशियल करने से आपकी त्वचा न केवल अधिक चमकदार बनती है बल्कि यह चीड़चिड़ी त्वचा को शांत करने और लालिमा को कम करने में भी मदद करती है। हल्दी में मौजूद स्किन लाइटनिंग गुण आंखों के नीचे के काले घेरे को भी काम करने में मददगार साबित होते हैं। इसके अलावा घर पर हल्दी से फेशियल करने से आपकी त्वचा अधिक युवा दिखाई देती है और इसके टेक्सचर में सुधार होता है। हल्दी त्वचा को डिटॉक्सिफाई करती है, जिससे आपकी त्वचा साफ और स्पष्ट नजर आती है, तो चलिए आज इस लेख में जान लेते हैं की हल्दी से घर पर कैसे फेशियल करें।
स्किन को क्लीन करने के लिए (Haldi Facial)
आवश्यक सामग्री:
एक छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
दो चम्मच दूध या गुलाब जल
आधा चम्मच शहद
स्किन क्लीनिंग का तरीका
1. सबसे पहले सभी सामग्री को मिलाकर एक लिक्विड पेस्ट तैयार करें।
2. अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और एक-दो मिनट के लिए सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
3. आखिर में हल्के गुनगुने पानी की मदद से अपनी त्वचा को अच्छी तरह से साफ करें।
स्क्रब के लिए
आवश्यक सामग्री:
एक चम्मच हल्दी पाउडर
एक बड़ा चम्मच चावल का आटा या पिसा हुआ ओट्स
एक बड़ा चम्मच दही
1. सबसे पहले हल्दी चावल का आटा या ओट्स और दही को एक बर्तन में डालकर अच्छे से मिक्स करें।
2. अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाकर एक-दो मिनट तक धीरे-धीरे स्क्रब करें।
3. सर्कुलर मोशन में मसाज करें और फिर गुनगुने पानी से अपने चेहरे को धो लें।
4. अंत में अपनी त्वचा को थपथपाकर सुखा लें।
कैसे बनाएं फेस पैक (Haldi Face Pack)
आवश्यक सामग्री
रूखी त्वचा के लिए (Haldi for Dry Skin)
एक चम्मच हल्दी पाउडर
एक बड़ा चम्मच शहद
एक बड़ा चम्मच दूध
ऑयली त्वचा के लिए (Haldi for Oily Skin)
एक चम्मच हल्दी पाउडर
एक बड़ा चम्मच दही
आधा नींबू का रस
सेंसिटिव त्वचा के लिए (Haldi for Sensitive Skin)
एक चम्मच हल्दी पाउडर
एक बड़ा चम्मच ऐलोवेरा जेल
गुलाब जल की कुछ बूंदें
1. अपनी स्किन टाइप के अनुसार आवश्यक सामग्री को मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें।
2. साफ उंगलियां या ब्रश की मदद से इस मास्क को अपने चेहरे पर लगाएं।
3. करीब 10, 15 मिनट बाद अपनी स्किन को गुनगुने पानी से धो लें।
4. फेस वॉश के बाद तौलिए से धीरे से थपथपा कर अपनी त्वचा को सुखाएं।
5. फेशियल के अंत में हमेशा टोनर और मॉइश्चराइजर का उपयोग करें।