होली खेलने का तो बहुत मन है लेकिन डर भी है कि कहीं होली के रंगों से बाल और त्वचा को नुक़सान न हो जाए, क्या आपको भी यही डर सताता रहता है, क्या आपको भी लगता है कि होली खेलने के बाद बाल झाड़ू की तरह हो जाते हैं, लेकिन होली तो खेलना ही है और बालों को भी सुरक्षित रखना है, तो फिर ये आर्टिकल के लिए हैं।
यह बात बिलकुल सच है कि अगर होली खेलने से पहले और होली खेलने के बाद बालों की सही देखभाल न की जाए तो रंगों का असर बालों पर साफ़ साफ़ नज़र आने लगता है। बालों से जुड़ी तमाम परेशानियां सामने आने लगती है, तो फिर ऐसे में क्या किया जाए कैसे बालों की देखभाल की जाए यही बताने के लिए आज हम आपके लिए यह आर्टिकल लेकर आए हैं , जिसमें हम आपको बताएंगे कि होली खेलने से पहले और होली खेलने के बाद बालों कि किस तरह से देखभाल करनी है, तो चलिए जानते हैं।

होली खेलने के पहले क्या करें (Holi Hair Care)
तेल लगाएं
पहले हम यह जान लेते हैं कि होली खेलने से पहले क्या करना है। सबसे ज़रूरी बात जो अक्सर बचपन से ही मम्मी हमें बताती आयी है, जी हाँ होली खेलने से पहले बालों में अच्छी तरह से तेल लगाना चाहिए। ऐसा करने से बालों में एक प्रोटेक्टिव प्लेयर बन जाएगी जिससे की होली के रंग बालों की जड़ों तक अच्छे से नहीं पहुँच पाएंगे, साथ ही साथ तेल लगाने से होली का रंग भी आसानी से निकल जाएगा।
बालों को बाँधकर ही रखें
दूसरी ज़रूरी बात की होली खेलने के दौरान हमेशा बालों को बाँध कर ही रखें, ऐसा करने से बाल होली के रंगों से डैमेज नहीं होंगे। आप बालों को बांधने के लिए चोटी बना सकती हैं, या फिर जुड़ा भी तैयार कर सकती है, ऐसा करने से होली के रंग बालों की जड़ों तक नहीं पहुंचेंगे और स्कैल्प सुरक्षित रहेगी।
बालों को ढककर रखें
इसके अलावा तीसरा अच्छा तरीक़ा यह भी है, कि होली खेलने के दौरान अपने बालों को स्कार्फ, कैप या फिर किसी भी तरह के दुपट्टे से ढक लें। ऐसा करने से भी बाज़ सुरक्षित रहेंगे, होली का रंग बालों की स्कैल्प और जड़ों तक नहीं पहुँच पाएगा।
होली खेलने के बाद क्या करें
हलके गुनगुने पानी से धोएं
होली खेलने के बाद की सबसे बड़ी गलती है जो लगभग सभी करते हैं वह यह है कि बालों को गर्म पानी से धोना। बालों को धोने के लिए हल्का गुनगुना पानी का ही इस्तेमाल करें। इसके बाद आप किसी भी माइल्ड शैंपू की मदद से बालों को धो सकती है, बालों को मुलायम बनाए रखने के लिए आप कंडीशनर का इस्तेमाल भी कर सकती है।
नारियल तेल लगाएं
बालोद होने के बाद, बालों को सूखने दें, फिर बालों में नारियल तेल लगाएं। होली खेलने के बाद न सिर्फ़ त्वचा बल्कि बालों में भी रूखापन नज़र आता है, तेल लगाने से बालों का रुखापन ख़त्म हो जाएगा, बाल मुलायम बच जाएंगे साथ ही साथ खुजली और जलन जैसी समस्या भी नहीं होगी।
हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल न करें
इसके बाद सबसे बड़ी गलती जो लगभग सभी करते हैं, वह यह है कि बालों को धोने के बाद किसी भी तरह की हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल न करें। ऐसा करने से बाल हद से ज़्यादा डैमेज हो सकते हैं, ड्राई भी हो सकते हैं, इसलिए इन गलतियों को करने से बचें।