इस Diwali पानी वाले दीयों से करें घर को रोशन, बाजार में जमकर देखी जा रही है डिमांड

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। दिवाली (Diwali) का त्यौहार नजदीक है और बाजारों में दुकानें सज गई हैं। खरीदारी की रौनक भी अब नजर आने लगी है। हर दिवाली पर कोई ना कोई नया आइटम बहुत फेमस होता है। भोपाल के बाजारों में इस बार ऐसी ही एक चीज दिखाई दे रही है।

मेक इन इंडिया के तहत बाजार में शानदार पानी से जलने वाले दीये लाए गए हैं। इन दीयों को जलाने में ना ही तेल की जरूरत है ना ही बिजली की यह पानी से जल जाते हैं। इन दीयों को प्लास्टिक से तैयार किया गया है। मेक इन इंडिया स्टार्टअप के तहत इन्हें बाजार में लाया गया है। इन खूबसूरत दीयों में जैसे ही पानी डाला जाता है यह जगमगा उठते हैं।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।