Sharad Purnima 2021 : क्या है शरद पूर्णिमा की रात खुले आसमान के नीचे खीर रखने का वैज्ञानिक कारण?

Sharad Purnima

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। देशभर में आज यानि 20 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा (Sharad purnima) का पर्व मनाया जा रहा है। वैसे इस साल पंचांग भेद होने के कारण यह पर्व दो दिन मनाया जा रहा है, जिसके चलते कुछ लोगों ने इसे 19 अक्टूबर, मंगलवार को भी मनाया। वैसे तो हिंदू धर्म में हर पूर्णिमा तिथि का महत्व होता है, लेकिन सभी पूर्णिमा तिथि में शरद पूर्णिमा का सबसे ज्यादा महत्व होता है। बता दें आश्विन मास की पूर्णिमा तिथि को शरद पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है और माना जाता है कि इस दिन से शरद ऋतु यानी सर्दियों की शुरुआत हो जाती है साथ ही इस दिन से पूजा-पाठ और त्योहारों का कार्तिक महीना शुरू होता है। शरद पूर्णिमा का दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का खास दिन माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन मां लक्ष्मी रात में भम्रण पर निकलती हैं और अपने भक्तों की मोनकामनाएं पूरा करती हैं।

ये भी पढ़ें- BJP के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक नानालाल पाटीदार का निधन, CM Shivraj ने जताया शोक


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar