इस संसार में तमाम प्रकार के रिश्ते होते हैं, हर रिश्ते (Relationship) का अपना-अलग महत्व होता है. जिस तरह रिश्ते अलग अलग होते हैं उसी प्रकार हर लोग भी अलग-अलग होते हैं, कुछ लोगों का व्यवहार हमें पल भर में समझ आ जाता है, तो वहीं कुछ लोगों के साथ घंटो वक़्त बिताने के बाद भी हमें उनका व्यवहार समझ नहीं आ पाता है. हम लोगों के व्यवहार से ही उन्हें जज करते हैं, कुछ लोग हमें बहुत अच्छे लगते हैं, तो वहीं कुछ लोग हमें घटिया स्वभाव के नज़र आते हैं.
घटिया लोगों का स्वभाव जान पाना इतना सरल नहीं है, ये लो कुछ इस तरह से होते हैं कि सामने कुछ और होते हैं और पीठ पीछे कुछ और होते हैं. कई बार हमें लगता है कि ये हमारे बहुत अच्छे दोस्त हैं हमारे शुभचिंतक हैं लेकिन असल में ये हमारे छिपे हुए दुश्मन होते हैं. आज हम आपको इस आर्टिकल के ज़रिये बताएंगे कि आप अपने दोस्तों की इन आदतों से ये पता लगा सकते हैं, कि वह घटिया इंसान तो नहीं.

जलने वाले
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि घटिया इंसान कैसे होते हैं, तो सबसे पहले आपको यह जानना होगा की एक घटिया इंसान हमेशा दूसरों से जलता रहता है, उसे कभी भी दूसरों की ख़ुशी से ख़ुशी नहीं होती है, ये लोग हमेशा दूसरों के बारे में बुरा सोचते रहते हैं. जब इनके सामने किसी की तरक़्क़ी हो जाए तो यह मन ही मन में बहुत जलते हैं. अगर आप अपने जीवन में बेहतर चाहत रखते हैं, तो आपको इन लोगों से दूरी बना लेना चाहिए.
दूसरों की बुराई
अगर आप भी घटिया लोगों की पहचान करना चाहते हैं तो हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि ये लोग हमेशा दूसरों की बुराई करते रहते हैं, इन लोगों को हमेशा दूसरों की बुराई करने में बहुत संतुष्टि प्राप्त होती है, ये ख़ुद कैसे हैं इन्हें इस बात से फ़र्क नहीं पड़ता है, बस ये हमेशा दूसरों की कमजोरियों को उजागर करते रहते हैं, साथ ही साथ लोगों के सामने दूसरे लोगों का मज़ाक बनाते रहते हैं. अगर आपके आस-पास भी ऐसे लोग रहते हैं तो आपको उनसे दूरी बनाने की आवश्यकता है.
बात-बात पर झूठ
घटिया लोगों की सबसे मुख्य आदत यह होती है कि वे बात-बात पर झूठ बोलते हैं, बेवजह की बातों में झूठ बोलना उन्हें काफ़ी पसंद होता है, वे अपनी बातों से सामने वाले को आसानी से गुमराह कर सकते हैं. ऐसे में कई बार जब वे सच बोलते हैं तब भी लोग उनका विश्वास नहीं कर पाते हैं. वे झूठ इस क़दर बोलते हैं कि उन्हें फ़र्क नहीं पड़ता कि उनके झूठ बोलने से किसका कितना नुकसान हो रहा है. कई बार तो ये लोग गॉसिप को इंट्रेस्टिंग बनाने के लिए भी तरह-तरह की झूठ बोलते हैं.
अच्छा व्यवहार नहीं करना
एक घटिया इंसान कभी भी दूसरे लोगों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करता है, ये लोग बिना सोचे समझे ही दूसरे लोगों के सामने किसी को भी कुछ भी बोल देते हैं, और थोड़ा भी बोलने से पहले सोचने का वक़्त नहीं लेते हैं. ये लोग हमेशा दूसरों को नीचा दिखाने की कोशिश करते रहते हैं और ख़ुद को सबसे ज़्यादा होशियार है.