MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

कहीं आपका पार्टनर तो नहीं कर रहा माइक्रो-चीटिंग? इन सकेंतों से पहचानें

Written by:Bhawna Choubey
Published:
रिश्तों में विश्वास और इमोशनल कनेक्शन बहुत अहम होते हैं, लेकिन आजकल एक नई समस्या सामने आई है, जिसे माइक्रो-चीटिंग (Micro Cheating) कहा जाता है. यह धोखा नहीं, बल्कि छोटे-छोटे संकेत होते हैं, जो धीरे-धीरे रिश्ते में दरार डाल सकते हैं.
कहीं आपका पार्टनर तो नहीं कर रहा माइक्रो-चीटिंग? इन सकेंतों से पहचानें

आजकल रिश्तों में वफ़ादारी की डेफिनेशन पूरी तरह से बदल चुकी है, अब इसके बाद एक नया शब्द आया है जिसे ‘माइक्रो चीटिंग’ (Micro Cheating) का नाम दिया गया है, यह शब्द छोटे-छोटे ऐसे व्यवहार को दर्शाता है जो शारीरिक रूप से धोखा नहीं देते हैं लेकिन फिर भी पार्टनर के प्रति ईमानदार नहीं रहते हैं.

जैसे ही सोशल मीडिया पर किसी और को ज़्यादा ध्यान देना, पुराने दोस्तों से गुपचुप बातें करना या किसी और के साथ ज़्यादा से ज़्यादा समय बिताना. अगर ये सब बातें आपके पार्टनर कर रहे हैं, तो हो सकता है कि वे माइक्रो चीटिंग कर रहे हैं, चलिए माइक्रो चीटिंग को विस्तार से समझते हैं.

माइक्रो चीटिंग (Micro Cheating)

अगर आप विस्तार से जानना चाहते हैं, कि माइक्रो चीटिंग क्या होता है तो चलिए समझते हैं. माइक्रो चीटिंग का मतलब है रिश्ते में ऐसे छोटे-छोटे काम करना जो शारीरिक धोका तो नहीं देते हैं लेकिन भावनात्मक दूरी पैदा कर सकते हैं.

इसमें किसी और के साथ बातचीत करना, सोशल मीडिया पर अजनबी से ज़्यादा फ़्लर्ट करना या पुराने रिश्तों से संपर्क बनाए रखना शामिल हो सकता है, यह इस तरह की स्थिति होती है जब एक पार्टनर को यह महसूस होता है, कि कुछ ठीक नहीं है और उन्हें सचेत होने की ज़रूरत है.

इन 3 तरीक़ों से पहचानें

पहला संकेत

सोशल मीडिया पर किसी ख़ास व्यक्ति को बार बार लाइक और कॉमेंट करना, उनकी पोस्ट या वीडियो पर फ्लर्टी मैसेज भेजना, माइक्रो चीटिंग के संकेत हो सकते हैं. अगर आपका पार्टनर ऐसा कर रहा है और आप इससे असहज महसूस करते हैं, तो यह ज़रूरी है कि आप खुलकर इस बारे में अपने पार्टनर से बातचीत करें.

दूसरा संकेत

अगर आपको ऐसा लग रहा है कि आपका पार्टनर अपने पूर्व प्रेमियों से फ़ोन पर बात करता है या उनसे चैटिंग करता है और उसने यह बात आपसे छुपाकर रखी है, तो यह माइक्रो चीटिंग बड़ा संकेत हो सकता है. इस तरह के व्यवहार से रिश्ते में विश्वास कमी पैदा होती है, यह आपके लिए चिंता का विषय हो सकता है. इस बारे में अपने पार्टनर से बात करें और उन्हें बताएँ कि यह ग़लत है.

तीसरा संकेत

अगर आपका पार्टनर अपनी हर समस्या और परेशानी किसी और से शेयर करता है बल्कि आपसे नहीं,  तो यह गंभीर चिंता का विषय है. इसका यह मतलब हो सकता है कि वह अपनी भावनाओं का इमोशनल सपोर्ट कहीं और ढूँढ रहा है. जो रिश्ते में दूरी और दरार का संकेत हैं.