क्या आप भी पार्टी में जाने से पहले इंस्टेंट ग्लो की तलाश करती हैं? या फिर सुबह की थकान चेहरे पर साफ दिखती है? ऐसे में अगर आप कोई नेचुरल और असरदार उपाय चाहती हैं, तो जामुन फेस पैक (Face Pack) आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। ये एक ऐसा घरेलू नुस्खा है, जिसे लगाने से मिनटों में फेस पर नेचुरल ग्लो आ जाता है।
जामुन, जो आमतौर पर एक स्वादिष्ट फल के तौर पर जाना जाता है, आपकी स्किन के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन सी और नैचुरल एसिड्स स्किन को निखारने, टाइट करने और ऑयल कंट्रोल में मदद करते हैं।
जामुन फेस पैक क्यों है इंस्टेंट ग्लो के लिए परफेक्ट?
1. जामुन में छुपे हैं स्किन लाइटनिंग और डिटॉक्सिंग गुण
जामुन में मौजूद विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन से गंदगी और टॉक्सिन्स को बाहर निकालते हैं। जब ये फेस पैक के रूप में लगाया जाता है, तो स्किन के डेड सेल्स हटते हैं और एक नई चमक सामने आती है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जामुन पिग्मेंटेशन को कम करता है और स्किन टोन को समान बनाता है। गर्मी में जब स्किन पर पसीना और ऑयल जमा होता है, जामुन का फेस पैक उसे साफ करता है और इंस्टेंट फ्रेश लुक देता है। इसमें मौजूद नैचुरल एसिड्स चेहरे की गहराई से सफाई करते हैं।
2. ऑयली स्किन के लिए वरदान, पिंपल्स से भी मिलेगी राहत
जिन लोगों की स्किन ऑयली है, उनके लिए जामुन फेस पैक किसी ब्यूटी ट्रीटमेंट से कम नहीं। जामुन में ऐस्ट्रिंजेंट प्रॉपर्टीज होती हैं, जो पोर्स को टाइट करती हैं और ऑयल प्रोडक्शन को कंट्रोल करती हैं। इससे न केवल चेहरा मैट रहता है, बल्कि पिंपल्स भी कम होते हैं। इसे मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल के साथ मिलाकर लगाने से स्किन को ठंडक भी मिलती है और रैशेज में राहत मिलती है।
3. कैसे बनाएं जामुन फेस पैक
- कुछ पके हुए जामुन लें और उनके बीज निकाल दें।
- जामुन को मैश करें और उसमें थोड़ा सा नींबू का रस और शहद मिलाएं।
- चाहें तो स्किन टाइप के अनुसार मुल्तानी मिट्टी या बेसन भी मिला सकते हैं।
- इस पैक को चेहरे पर 15-20 मिनट तक लगाएं और फिर गुनगुने पानी से धो लें।
- इस फेस पैक को हफ्ते में 2 बार लगाना काफी होता है, जिससे चेहरे पर नैचुरल ग्लो बना रहता है।





