Thu, Dec 25, 2025

जया किशोरी के लंबे, काले-घने बालों का राज! शैंपू नहीं, इस देसी नुस्खे से धोती हैं बाल

Written by:Bhawna Choubey
Published:
कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी न सिर्फ अपनी सधी हुई वाणी बल्कि अपने खूबसूरत लंबे, काले और घने बालों के लिए भी मशहूर हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो महंगे शैंपू-साबुन की जगह एक देसी नुस्खा अपनाती हैं? चलिए जानते हैं जया किशोरी का हेयरकेयर सीक्रेट और उसके फायदे।
जया किशोरी के लंबे, काले-घने बालों का राज! शैंपू नहीं, इस देसी नुस्खे से धोती हैं बाल

जया किशोरी को आज कौन नहीं जानता, उनकी कथा, भजन और मोटिवेशनल बातें हर किसी के दिल को छू जाती है। जितनी ख़ूबसूरत उनकी आवाज़ और सादगी है, उतने ही प्यारे उनकी काले, लंबे और घने बाल भी है। सोशल मीडिया पर लोग अक्सर पूछते हैं कि आख़िर जया किशोरी अपने बालों की इतनी शानदार देखभाल कैसे करते हैं।

अक्सर लोग जया किशोरी (Jaya Kishori) की नेचुरल ब्यूटी और बालों के पीछे की राज को जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। कई लोग यह जानकर हैरान रह जाते हैं कि वे बिना कैमिकल वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल किए, अपने बालों को घना सुंदर और काला बनाकर रखती है। आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि जया किशोरी अपने बालों को धोने के लिए कोई महंगे शैंपू साबुन नहीं बल्कि एक देसी चीज़ का इस्तेमाल करती है।

जया किशोरी के काले-घने बालों का सीक्रेट

दरअसल, जया किशोरी रीठा, आंवला और शिकाकाई से बाल धोती हैं। ये तीनों देसी हर्बल चीजें पुराने जमाने से बालों की सेहत के लिए जानी जाती हैं। जया किशोरी इन्हें पानी में उबालकर, ठंडा करके अपने बाल धोती हैं। इससे न सिर्फ बाल मजबूत होते हैं, बल्कि नेचुरल ग्रोथ भी तेजी से होती है। उन्होंने कई बार अपने इंटरव्यू में बताया है कि यही नुस्खा उनके बालों की असली चमक का राज है।

हेयर फॉल और डैंड्रफ से बचने के लिए क्यों कारगर है ये नुस्खा?

आज के समय में बाल झड़ने और डैंड्रफ होना हर दूसरे इंसान की समस्या बन गई है। बाजार में मिलने वाले शैंपू-केमिकल्स बालों की जड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं। जबकि रीठा, आंवला और शिकाकाई स्कैल्प की गहराई से साफ़ करते हैं और पोषण देने में भी मदद करते हैं।

क्या आप जानते हैं, रीठा नैचुरल क्लीनर की तरह स्कैल्प को डिटॉक्स करता है। आंवला बालों की जड़ों को मजबूत बनाकर हेयर फॉल रोकता है। वहीं शिकाकाई बालों की नेचुरल चमक और मुलायमपन बनाए रखता है। यही वजह है कि जया किशोरी इस देसी नुस्खे का इस्तेमाल करती हैं।

घर पर कैसे बनाएं ये देसी हेयर वॉश?

अगर आप भी जया किशोरी जैसे घने और काले बाल पाना चाहते हैं तो घर पर इस देसी हेयर वॉश को बनाना बेहद आसान है। रीठा, आंवला और शिकाकाई को रातभर पानी में भिगो दें। सुबह उसे उबाल लें। जब पानी ठंडा हो जाए तो उससे बाल धो लें। हफ्ते में 2 बार इसका इस्तेमाल करने से बाल मजबूत, घने और चमकदार बनते हैं।