Thu, Dec 25, 2025

क्या आप भी वक्त के साथ नहीं बदल पा रहे? Jaya Kishori जी ने बताया इसका असर और हल

Written by:Bhawna Choubey
Published:
Jaya Kishori: कहते हैं वक्त किसी के लिए नहीं रुकता, लेकिन क्या हम वक्त के साथ बदल पा रहे हैं? मोटिवेशनल स्पीकर और भजन गायिका जया किशोरी जी ने हाल ही में एक वीडियो में बताया कि खुद को वक्त के साथ ढालना क्यों जरूरी है। जानिए उनका नजरिया, जो आपकी सोच बदल सकता है।
क्या आप भी वक्त के साथ नहीं बदल पा रहे? Jaya Kishori जी ने बताया इसका असर और हल

वक्त किसी के लिए रुकता नहीं, ये बात तो हम सब जानते हैं। लेकिन सवाल ये है कि क्या हम खुद को समय के हिसाब से बदल पाते हैं? अक्सर हम नए हालात और बदलती दुनिया से डर जाते हैं, पर यही बदलाव हमारे जीवन का अहम हिस्सा होता है। जया किशोरी जी (Jaya Kishori) ने हाल ही में एक वीडियो में बताया कि कैसे वक्त के साथ खुद को बदलना हमारे लिए जरूरी है, ताकि हम ज़िंदगी में आगे बढ़ सकें।

जया किशोरी जी की बातों में एक खास संदेश है, जो लोग बदलाव को अपनाते हैं, वही ज़िंदगी में सफल होते हैं। वो कहती हैं कि पुरानी सोच और तरीकों को छोड़कर नए विचारों और आदतों को अपनाना ही आगे बढ़ने की कुंजी है। अगर हम खुद को समय के साथ नहीं बदलेंगे, तो मुश्किलें बढ़ती जाएंगी और हम पीछे छूट जाएंगे। इस सोच को समझना और अपनाना ही असली सफलता की ओर पहला कदम है।

बदलाव से ही आती है तरक्की

हर इंसान की जिंदगी में एक ऐसा मोड़ जरूर आता है जब उसे लगता है कि सब कुछ थम सा गया है। लेकिन असल में वही वक्त होता है जब हमें खुद को बदलना होता है। इसी पर जया किशोरी जी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा है, “जो समय के साथ नहीं बदलेगा, वो समय से बाहर हो जाएगा।” उनकी ये बात सीधे दिल को छूने वाली है।

बदलाव से डरना नहीं, उसे अपनाना सीखो

जया किशोरी जी कहती हैं कि अगर आप हर समय हालात से लड़ते रहेंगे, तो थक जाएंगे। लेकिन अगर आप बदलाव को अपनाना शुरू कर दें, तो जिंदगी आसान हो जाएगी। उनके मुताबिक, जो इंसान समय के साथ खुद को नहीं बदलता, वह पीछे रह जाता है।

उदाहरण के तौर पर, पहले लोग चिट्ठियों से संपर्क करते थे, आज मोबाइल और इंटरनेट का ज़माना है। अगर कोई आज भी चिट्ठी भेजे, तो लोग उसे पिछड़ा ही मानेंगे। ठीक इसी तरह सोच, व्यवहार, और नजरिया भी बदलना ज़रूरी है।

आत्मनिर्भर बनना है तो सीखिए खुद को अपडेट करना

आज की दुनिया में सिर्फ डिग्री काफी नहीं है। अगर आप अपनी सोच को वक्त के साथ नहीं बदलेंगे, तो पीछे रह जाएंगे। जया किशोरी जी ने साफ कहा कि बदलाव सिर्फ कपड़ों या रहन-सहन में नहीं, सोच में भी जरूरी है।

वो बताती हैं कि जिस तरह मोबाइल के पुराने वर्जन चलना बंद कर देते हैं, वैसे ही पुरानी सोच भी एक समय बाद काम नहीं करती। इसलिए जरूरी है कि हम खुद को समय के हिसाब से अपडेट रखें। चाहे वो प्रोफेशनल लाइफ हो या पर्सनल, बदलाव आपको बेहतर बनाएगा।