भागदौड़ भरी जिंदगी में कुछ वक्त निकालकर अगर आप आध्यात्मिक यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो IRCTC का नया टूर पैकेज आपके लिए सुनहरा मौका है। उत्तर भारत के चार प्रमुख तीर्थ स्थलों अयोध्या, काशी, प्रयागराज और लखनऊ की यात्रा अब आप आसानी से कर सकते हैं, वो भी फ्लाइट से। टूर का नाम है KASHI VISHWANATH RAMLALLA DARSHAN EX GUWAHATI और इसकी शुरुआत 12 जुलाई 2025 को गुवाहाटी से होगी। इसमें फ्लाइट, होटल, खाना और लोकल ट्रांसफर जैसी सभी सुविधाएं शामिल हैं।
बता दें कि IRCTC के इस टूर पैकेज की सबसे खास बात है इसका ऑल इनक्लूसिव प्लान, यानी इसमें यात्रा, ठहरने, खाने और गाइड सुविधा तक सब कुछ शामिल है। चार रात और पांच दिन के इस टूर में यात्रियों को पहले गुवाहाटी से लखनऊ फ्लाइट से लाया जाएगा।

वहीं इसके बाद अयोध्या, प्रयागराज और वाराणसी की यात्रा कैब और बस के माध्यम से कराई जाएगी। यात्रियों के ठहरने का इंतजाम अच्छे होटलों में किया गया है। वहीं सुबह का नाश्ता, दोपहर और रात का खाना भी पैकेज में शामिल है। इसके अलावा यात्रियों को हर स्थान पर एक गाइड मिलेगा जो धार्मिक स्थलों का महत्व समझाएगा। साथ ही, इस यात्रा में यात्रा बीमा भी दिया जा रहा है।
अब बात करें किराए की
एक व्यक्ति के लिए किराया: ₹36,520
दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति: ₹30,200
तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति: ₹29,400
बता दें कि इस कीमत में फ्लाइट टिकट, होटल, खाने-पीने का इंतजाम, ट्रांसपोर्ट और इंश्योरेंस सब कुछ शामिल है।
कैसे करें इस IRCTC टूर पैकेज की बुकिंग?
वहीं अगर आप इस अध्यात्मिक यात्रा का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो आप IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा नजदीकी रेलवे स्टेशन के टूरिज्म काउंटर से भी बुकिंग की जा सकती है। दरअसल पैकेज कोड है EGA038A, जिसे बुक करते समय बताना जरूरी है। सीटें सीमित हैं और डिमांड काफी ज्यादा है, इसलिए जल्दी बुकिंग करना बेहतर रहेगा।