Hair Deep Conditioning : आज कल बालों (Hair) की केयर के लिए लोग कई तरह के प्रोडक्ट (Hair Product) का इस्तेमाल करते है, पार्लर जाते है या और कुछ करवाते है लेकिन उसके बाद भी बालों की हालत कुछ दिन ठीक रहने के बाद वापस ख़राब हो ही जाती है। दरअसल, ख़राब खान पान की वजह से आजकल काफी ज्यादा हेयर फॉल और ड्राई हेयर की समस्या होने लगी है। ऐसे में इसे ठीक करने के लिए सिर्फ ऑयलिंग और शैम्पू ही पर्याप्त नहीं है।
अपने बेजान और रूखे बालों में जान लाने के लिए उन्हें डीप कंडीशनिंग करने की जरूरत होती है। लेकिन काफी लोगों को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं होती। ऐसे में अगर आपके भी बाल अत्यधिक तनाव से लेकर प्रदूषण व पोषक तत्वों की वजह से ख़राब हो गए है और झड़ने लगे है तो आप अपने बालों के लिए हेयर डीप कंडीशनिंग की राह अपना सकते है।
Naag Panchami 2022 : इस दिन है नाग पंचमी का त्यौहार, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और शुभ संयोग
जी हां, बालों की सभी समस्या को खत्म करने का सिर्फ एक ही इलाज है उन्हें अतिरिक्त नमी व पोषण प्रदान करना। इसके लिए आपको अपने बालों में डीप कंडीशनिंग करना होगी, लेकिन ऐसा करते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरुरी है। आपको बता दे, डीप कंडीशनिंग एक ऐसी प्रॉसेस है जिसमें बालों को कुछ प्रोडक्ट के साथ कोट कर बाद में उसे वाश किया जाता है। ऐसा करने से बालों में नमी रहने के साथ-साथ बाल मजबूत होते है। लेकिन इसको करने के लिए आपको बाकि प्रोडक्ट से दूर रहना पड़ेगा।
हेयर कंडीशनिंग करते समय आपको कुछ बात ध्यान रखना होगी वो कुछ इस तरह है –
गंदी स्कैल्प पर कंडीशनिंग करना –
कई बार लोग काफी दिनों तक हेयर वाश नहीं करते है और ऐसे में ही गंदी स्कैल्प पर हेयर डीप कंडीशनिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर लेते है लेकिन ऐसा करना बिलकुल सही नहीं होता है। इससे आपको कोई लाभ नहीं होगा। हेयर डीप कंडीशनिंग करने के लिए आपको अपनी स्कैल्प को साफ़ रखना जरुरी है। उसके बाद ही डीप कंडीशनिंग प्रोडक्ट स्कैल्प पर लगाए।
घंटों के लिए छोड़ना –
कुछ लोग बालों में प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर घंटों तक छोड़ देते है और अपने काम में व्यस्त हो जाते है लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है। आपको अपने बालों में डीप कंडीशनिंग हेयर प्रोडक्ट को लंबे समय तक के लिए नहीं रहने देना है। इसे सिर्फ 20-40 मिनट तक के लिए ही लगा कर रखना होगा। इतना ही नहीं अच्छे रिजल्ट के लिए प्रोडक्ट पर लिखा पूरा डिस्क्रिप्शन पढ़ ले। उसके बाद ही प्रोडक्ट को अप्लाई करें।
गर्म पानी का इस्तेमाल –
जैसा कि आप सभी ने सुना होगा की बालों को धोने के लिए एक दम गुनगुने पानी का इस्तेमाल करना चाहिए। लेकिन कुछ लोग गर्म पानी से अपना हेयर वाश करते है जो बालों के और स्कैल्प के लिए अच्छा नहीं होता है। वहीं अगर आप डीप कंडीशनिंग प्रोडक्ट अप्लाई करते है तो आप अपने बाल गर्म पानी से बिलकुल भी वाश ना करें। इससे आपको डीप कंडीशनिंग से होने वाला कोई भी लाभ नहीं मिलेगा।
दोबारा शैम्पू करना –
कुछ लोग बालों में दो बार शैम्पू का इस्तेमाल करते है ऐसा बिलकुल नहीं करना चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से बाल रूखे और बेजान हो जाते है। और प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने के बाद तो बिलकुल भी शैम्पू को दो बार नहीं लगाना चाहिए।