दुनिया भर में होटल की कोई कमी नहीं है। आप किसी भी कोने में चले जाइए आपको एक-से-बढ़कर-एक रेस्टोरेंट और रहने के लिए शानदार होटल मिल जाएंगे। यह लोगों के रहने-खाने और आजीविका चलाने का एक जरिया है। होटल में लोगों को बहुत सी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। कुछ होटल बहुत ज्यादा महंगे होते हैं, तो कुछ होटल सस्ते भी होते हैं। शहरों की बात करें, तो यहां हर गली मोहल्ले में कुछ-कुछ दूरी पर आपको होटल मिल जाएंगे।
भारत की बात करें, तो यहां ताज होटल, ओबेरॉय होटल, 5 स्टार होटल आदि को लग्जरियस होटल माना जाता है। जिसमें पैसे वाले लोग ठहरते हैं। यहां जिम से लेकर स्वीमिंग पुल तक की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।

मैरियट इंटरनेशनल
आज हम आपको दुनिया का सबसे बड़ा होटल ग्रुप के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका नाम मैरियट इंटरनेशनल है। जिसमें एक रात रुकने का किराया 7,999 रुपये है। इसमें स्टैंडर्ड, डीलक्स और सुइट कमरे मिलते हैं। आप अपने हिसाब से रुम का चुनाव कर सकते हैं। इसमें कई तरह के ब्रांड्स शामिल है। जिसमें द लेजेंड, एम ब्रांड, JW मैरियट, मैरियट, द रेनेसां, डील्स, वू होटल्स, डेसर्ट, कुआल, विला, द लोटस, डेजर्ट, विला, डैलेस और विला शामिल है।
करीब 9,100 होटल
मैरियट इंटरनेशनल के पास करीब 9,100 होटल है, जो कि दुनिया के 142 देशों में मौजूद है। इसकी मार्केट कैपिटल 6.40 लाख करोड रुपए है। मैरियट इंटरनेशनल की शुरुआत जे विलार्ड और ऐलिस मैरियट ने मिल कर 98 साल पहले यानी 1927 में की थी। जिसके 2 साल बाद 100 साल पूरे हो जाएंगे। इस होटल में लंच या डिनर के लिए 10 से 12 हजार रुपये खर्च करने पड़ते हैं।
भारत में करीब 150 होटल
बता दें कि मैरियट इंटरनेशनल का पुराना नाम मैरियट कॉरपोरेशन है। 16 जनवरी 1957 को मैरियट ने अपना पहला होटल ट्विन ब्रिजेस मोटर होटल, आर्लींगटन, वर्जीनिया, अमेरिका में खोला था। वर्तमान की बात करें, तो भारत में मैरियट के करीब 150 होटल और रिसॉर्ट है। फिलहाल, मैरियट इंटरनेशनल के सीईओ एंथोनी कैपुआनो है।