Organza Saree Design: हर महिला को खूबसूरत दिखना बहुत पसंद होता है और इसके लिए वह अलग-अलग तरह के आउटफिट के साथ फैशन में चलने वाली हर चीज को ट्राई करती हुई नजर आती हैं। आउटफिट चाहे कितने भी स्टाइलिश बना लिए जाएं, लेकिन साड़ी यह बरसों पुराना एक ऐसा आउटफिट है जो कभी भी फैशन से बाहर नहीं होती है और महिलाओं की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती है।
महिला चाहे भारतीय हो या फिर विदेशी साड़ी में उनकी खूबसूरती निखर कर सामने आती हैं। आजकल बदलते फैशन ट्रेंड के साथ साड़ियों के कई डिजाइन और वैरायटी मार्केट में आसानी से उपलब्ध है जिन्हें आप अपनी पसंद के हिसाब से खरीद सकते हैं।
साड़ियों ने अब भारत के साथ-साथ विदेशों में भी लोकप्रियता हासिल कर ली है और इन दिनों ऑर्गेंजा साड़ियां लगातार चलन में है और आम महिलाओं से लेकर बॉलीवुड की हसीनाओं को भी उन्हें पहने हुए देखा जा रहा है। हर मौके के हिसाब से आप इस साड़ी में अपने लुक में और मेकअप में थोड़ा बदलाव करते हुए इसे कैरी कर सकती हैं।
कम से कम मेकअप के साथ भी यह साड़ियां बहुत खूबसूरत लगती हैं और गर्मियों के हिसाब से उपयुक्त रहती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वजन में काफी हल्की होती हैं और आजकल यह कई सारे कलेक्शन में आने लगी है। चलिए आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइन से रूबरू करवाते हैं।
View this post on Instagram
मल्टीकलर Organza Saree
सीक्वेंस साड़ी और ऑर्गेंजा साड़ी में कई बार महिलाएं कंफ्यूज हो जाती है, क्योंकि यह दोनों ही इन दिनों काफी चलन में है। इनकी डिजाइन में ज्यादा अंतर ना होने की वजह से इन्हें पहचान पाना मुश्किल होता है। लेकिन दोनों ही साड़ियां अपनी जगह बहुत खूबसूरत लगती है अब बात अगर इस मल्टी कलर साड़ी की करें तो इसमें वह सारे रंग है जो किसी की भी आंखों को आप की ओर आकर्षित कर सकते हैं। इस खूबसूरत सी साड़ी को आप किसी एक रंग के स्लीवलैस ब्लाउज के साथ मिनिमम मेकअप और ओपन हेयर के साथ कैरी कर सकती हैं। ये आपको खूबसूरत लुक देंगी।
पिंक साड़ी
शानदार सी लाइट पिंक यानी बेबी पिंक कलर की यह साड़ी देखने में बहुत ही खूबसूरत लग रही है। इस पर पिंक कलर के खूबसूरत से फ्लावर बने हुए हैं, जो इसकी सुंदरता को बढ़ा रहे हैं। इस साड़ी को आप गोल्डन ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं। नेक की डिजाइन आप अपने कंफर्ट के अनुसार बना सकती हैं। अगर आप इसे किसी पार्टी में पहन कर जाएंगी तो आप वहां की जान बन जाएंगी।
हाफ ऑर्गेंजा साड़ी
यह खूबसूरत सी साड़ी दो कलर कॉन्बिनेशन में तैयार की गई है इसकी बॉर्डर पर खूबसूरत एंब्रॉयडरी है जो इसके लुक को परफेक्ट बना रही है। इतनी बारीक कढ़ाई वाली ऑर्गेंजा साड़ियां कम ही देखने में मिलती है। ऊपर से इसका ग्रे और पिंक कॉन्बिनेशन इसकी खूबसूरती को 4 गुना बढ़ा रहा है।
इस साड़ी को सेम रंग के ब्लाउज के साथ पहनना सही रहेगा। आप इसके स्लीव्स और नेक लाइन अपने हिसाब से बनवा सकती हैं। इसके ब्लाउज में भी खूबसूरत कढ़ाई की गई है। इसके साथ आप कंट्रास्ट नेकपीस पहन सकती हैं जो आपकी सुंदरता को बढ़ा देगा।
गर्मियों का मौसम चल रहा है और अगर आप भी खूबसूरत और फैशनेबल लुक चाहती हैं तो ओर्गेंजा साड़ियों की इन डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। यह सभी साड़ियां बहुत ही लाइटवेट में तैयार की गई हैं और ऊपर से इनके कलर भी गर्मियों के हिसाब से बेस्ट हैं। वैसे भी कहा जाता है कि गर्मियों में हल्के रंग के कपड़े पहनना चाहिए, क्योंकि उससे हमें ठंडक का एहसास होता है और गर्मी कम लगती है। इसलिए बेहतरीन कलर कॉन्बिनेशन आपको खूबसूरत भी दिखाएंगे और कंफर्टेबल भी महसूस करवाएंगे, तो अगर आप भी किसी फंक्शन के लिए कुछ अच्छा सा आउटफिट तलाश कर रही हैं तो अपने वार्डरोब में शानदार ऑर्गेंजा साड़ी को शामिल करें।