Lifestyle: सेंधा नमक के फायदे से अगर आप अनजान हैं तो बहुत बड़ी चूक कर रहे हैं

जीवनशैली, डेस्क रिपोर्ट। यदि आपको भी लगता है कि सेंधा नमक केवल उपवास में उपयोग किया जाता है तो आप पूरी तरह से गलत हैं। आप सेंधा नमक का उपयोग प्रतिदिन कर सकते हैं, क्योंकि सेंधा नमक को बाकी नमक के मुकाबले काफी शुद्ध माना गया है। व्रत के फलाहार में इसका उपयोग किया जाता है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की इसके योगिक हमारे शरीर के लिए बहुत जरुरी है। यह सोडियम और क्लोरीन से तैयार होता हैं इसलिए इसे यौगिक कहना गलत नहीं है। यह शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स को नियंत्रित करता है। इसे व्रत ले अलावा दैनिक जीवन में भी शामिल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – Jabalpur News: किसान अब खुद कर सकेंगे स्लॉट बुकिंग, मोबाइल एसएमएस का नहीं करना पड़ेगा इंतजार

कोई भी रासायनिक प्रक्रिया शामिल नहीं होने के कारण सेंधा नमक को शुद्ध नमक माना जाता है। जब समुद्र या झील का खारा पानी इवोपरेट हो जाता है तब यह प्राकृतिक नमक तैयार होता है। इस प्रक्रिया में यह सोडियम क्लोराइड के रंगीन क्रिस्टल छोड़ देता है। इसके अलावा हिमालयन गुलाबी रंग के नमक को भी सेंधा नमक माना गया है, जिसके कई किस्म मौजूद है। ज्यादा मिनरल्स और कंपाउंड के साथ साथ जस्ता, आयरन, कोबाल्ट, निकल, तांबा, मैंगनीज जैसे आदि पोषक तत्व पाए जाने के कारण यह हमारी सेहत को लाभ देता है।


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya