आपने दालचीनी को मसाले या चाय में इस्तेमाल किया होगा, लेकिन क्या कभी सोचा है कि यही चीज़ आपके होंठों को भी खूबसूरत बना सकती है? दालचीनी में मौजूद नैचुरल एक्टिव एजेंट्स होंठों की स्किन पर जादू की तरह काम करते हैं। यही वजह है कि आजकल ये लिप बाम्स और स्क्रब्स में तेजी से शामिल हो रही है।
दालचीनी में पाए जाते हैं एंटीऑक्सिडेंट्स, एंटी-बैक्टीरियल और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने वाले नैचुरल कंपाउंड्स, जो होंठों की स्किन को रिन्यू करते हैं। यह होंठों की डेड स्किन को हटाकर उन्हें सॉफ्ट और हेल्दी बनाती है। इतना ही नहीं, हल्की मात्रा में लगाने से यह होंठों को हल्का-सा प्लंप यानी थोड़ा फुला हुआ दिखाती है, जिससे उनका शेप और भी अट्रैक्टिव लगता है।

दालचीनी के 6 फायदे जो बनाते हैं इसे परफेक्ट लिप केयर इंग्रीडिएंट
1. नेचुरल एक्सफोलिएटर
दालचीनी में मौजूद ग्रेन्युलर टेक्सचर और एक्टिव कंपाउंड्स स्किन की ऊपरी परत की डेड स्किन को धीरे-धीरे हटाने में मदद करते हैं। जब इसे शहद या नारियल तेल के साथ मिलाकर स्क्रब की तरह इस्तेमाल किया जाता है, तो होंठों की सख्त, डल लेयर हट जाती है और अंदर की सॉफ्ट, नई स्किन बाहर आती है।
2. ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाए
दालचीनी में ऐसा तत्व होता है जो स्किन की सतह पर लगाने के बाद हल्की जलन पैदा करता है। ये जलन नुकसानदायक नहीं होती, बल्कि ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देती है। जब होंठों में ब्लड फ्लो बढ़ता है, तो वे ज्यादा हेल्दी, नेचुरली पिंक और फ्रेश दिखते हैं, जो एक नैचुरल ब्यूटी टच देता है।
3. फुलर लुक
अगर आपके होंठ पतले और फ्लैट नजर आते हैं, तो दालचीनी उन्हें थोड़ी देर के लिए नेचुरली फुलर लुक दे सकती है। इसमें मौजूद स्टीमुलेटिंग एजेंट्स होंठों को हल्का फुला देते हैं, जिससे वे थोड़े मोटे, प्लंप और आकर्षक दिखते हैं—बिना किसी केमिकल लिप प्लंपर के।
4. ड्रायनेस से छुटकारा
दालचीनी को अगर नारियल तेल, शहद या शीया बटर जैसी चीज़ों के साथ मिलाकर लगाया जाए, तो ये ड्राय और फटे होंठों के लिए वरदान बन जाती है। दालचीनी स्किन को एक्टिव करती है, और साथ ही तेल या शहद की नमी होंठों में गहराई तक जाकर उन्हें लंबे समय तक हाइड्रेटेड रखती है।
5. दाग-धब्बे करें हल्के
अक्सर होंठों पर पिगमेंटेशन, स्मोकिंग, डिहाइड्रेशन या सन डैमेज की वजह से काले धब्बे या Uneven टोन हो जाती है। दालचीनी को हफ्ते में 2–3 बार स्क्रब की तरह इस्तेमाल करने से स्किन रिपेयर होती है और समय के साथ होंठों का नैचुरल कलर लौट आता है।
6. नेचुरल फ्लेवर और खुशबू
दालचीनी की सुगंध और हल्का तीखा स्वाद होंठों के लिए बनाए गए होममेड प्रोडक्ट्स में नेचुरल टच जोड़ते हैं। बिना किसी आर्टिफिशियल फ्रेगरेंस या फ्लेवर के, दालचीनी होंठों को न सिर्फ हेल्दी बनाती है, बल्कि इस्तेमाल करने में भी एक फ्रेश और क्लीन फील देती है।
कैसे करें दालचीनी को लिप केयर रूटीन में शामिल?
दालचीनी को सीधे स्किन पर लगाना थोड़ा हार्श हो सकता है, इसलिए इसे किसी बेस इंग्रीडिएंट के साथ मिलाना बेहतर होता है। आप 1 चुटकी दालचीनी पाउडर में 1 चम्मच नारियल तेल या शहद मिलाकर होममेड लिप स्क्रब बना सकते हैं। इस मिक्सचर को होंठों पर हल्के हाथों से 1-2 मिनट स्क्रब करें और फिर साफ कर लें। सप्ताह में 2 बार यह उपाय करने से आपको कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा।
क्या हैं सावधानियां और किन्हें नहीं करना चाहिए इस्तेमाल?
दालचीनी थोड़ा तीखी होती है, इसलिए जिनकी स्किन बहुत सेंसेटिव है, उन्हें पहले पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए। कुछ लोगों को इसमें जलन या खुजली जैसी प्रतिक्रिया हो सकती है। अगर स्क्रब करने के बाद होंठों पर बहुत ज्यादा जलन महसूस हो, तो तुरंत पानी से धो लें और मॉइश्चराइज़र लगाएं। बच्चे, स्किन एलर्जी से परेशान लोग या जिन्हें होंठों पर कट्स हों, वे इसका इस्तेमाल न करें।