हर कोई अपने जीवन में एक घर, कार और खुद का एक बिजनेस सेटअप करना चाहता है, जिससे वह सुकून भरी जिंदगी जी सके। कार के शौकीनों की बात करें, तो वह हमेशा महंगे और लग्जरी कार की तलाश में रहते हैं। कंपनी द्वारा भी आए दिन अपने कस्टमर के लिए नए-नए मॉडल के कार बाजार में लॉन्च किए जाते हैं। इनके फीचर्स कितने शानदार और धमाकेदार होते हैं कि मार्केट में आते ही यह बिक जाते हैं। कुछ कार के मॉडल इतनी ज्यादा बेहतरीन होते हैं कि लोग उन्हें खरीदना पसंद करते हैं। भारत में भी कार लवर की कोई कमी नहीं है। कुछ लोगों का शौक भी बहुत ही अनोखा होता है वह हर 6 महीने में अपनी पुरानी कार को बेचकर मार्केट में आई नई कार खरीदते हैं।
महंगी गाड़ी खरीदना वैसे तो हर किसी का सपना होता है। दुनिया में एक से बढ़कर एक रॉयल और लग्जरी कार है, जो अपनी खासियत के लिए मशहूर है। भारत सहित अन्य कई देशों की कंपनियां लगातार नए-नए मॉडल के कार बना रहे हैं।
दुनिया की सबसे लंबी कार
यूं तो आपने फिल्मों में एक से बढ़कर एक लक्जरी गाड़ियां देखी होगी, जो अपनी खासियत के लिए लोगों को काफी पसंद आती हैं। इसके अलावा, सोशल मीडिया पर भी आए दिन लग्जरी कारों के वीडियो वायरल होते रहते हैं। हालांकि, आज हम आपको दुनिया की सबसे लंबी कारके बारे में बताएंगे। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस कार में स्विमिंग पूल से लेकर हेलीपैड तक की शाही सुविधा मिलती है। इसमें आप बैठकर खुद को राजा महसूस करेंगे। यह बिल्कुल ड्रीम कार के जैसे है। शायद ही आपने इसके बारे में कभी सुना होगा, लेकिन यह बिल्कुल सच है। सुनने में अजीब लगने वाला यह कार दुनिया में एक्जिस्ट करता है।
द अमेरिकन ड्रीम
इस कार का नाम द अमेरिकन ड्रीम है जो की दुनिया की सबसे लंबी कार है। इसे देखकर हर किसी का मुंह खुला का खुला रह जाता है। इसमें बड़ा सा वॉटर बेड है। इसके अलावा, स्विमिंग पूल, ड्राइविंग बोर्ड, जकूजी, बाथ टब के साथ मिनी गोल्फ कोर्स भी है। इसे 1986 में पहली बार तैयार किया गया था। तब इसकी लंबाई 60 फीट यानी करीब 18.28 मीटर थी, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकार100 फीट यानी 30.54 मीटर कार दिया गया। बता दें कि इस कार को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कारलिया गया है।
जानें खासियत
जे ओहरबर्ग ने इस शाही कारके डिजाइन को बनाया था। इसमें 26 पहिए लगे हुए हैं। इसे दो V8 इंजन से चलाया जाता है, जो कि एक आगे और एक पीछे की तरफ लगी होती है। इसकी शाही डिजाइन और इसमें उपलब्ध कराई गई सुविधा 5 स्टार होटल को भी मात दे देती है। यह एक चलता फिरता महल है। इसमें एक साथ एक समय पर 75 से अधिक लोग बैठ सकते हैं। यह किसी शादी या पार्टी के लिए परफेक्ट है।
किया गया पुनर्स्थापित
इस कार को 36 साल बाद पुनर्स्थापित किया गया, जिससे इसकी पुरानी रौनक लौट आई है। हालांकि, अब तक इतनी लंबी कार नहीं बनी है। ऐसे में इसका रिकॉर्ड आज भी कायम है। माइकल मीनिंग की मानें तो हेलीपैड को स्टील ब्रैकेट से मजबूत बना दिया गया है, जिससे वह 5000 पाउंड तक का वजन उठा सकता है। इसे इंजीनियरिंग का चमत्कार मान सकते हैं साथ ही यह इंसान की उस कल्पना को हकीकत में बदल सकता है जिसकी बहुत कम लोगों को तलाश होती है।
यदि आपको कभी इस कारमें बैठने का मौका मिले तो आप भी जरूर बैठें। इसमें आपको हर एक तरह की सुविधा मिलेगी। इसमें बैठकर आपको बिल्कुल राजाओं जैसी फीलिंग्स आती है।





