Bad Habits : किसी भी इंसान के लिए उसकी सेल्फ वैल्यू, कॉन्फिडेंस और पर्सनैलिटी का होना बहुत जरूरी है। यह आप तभी गेन कर सकते हैं, जब आपकी आदतें सही हो। दूसरे लोग आपकी तारीफ तभी करेंगे, जब उन्हें लगेगा कि आप हर एक चीज में परफेक्ट है। आपकी आदतें उन्हें अच्छी लगेगी, तभी आप उनके लिए एक अच्छे इंसान बन पाएंगे। इसके साथ ही आप खुद के लिए भी अच्छे इंसान बनकर उभर सकते हैं।
आज हम आपको उन आदतों से रूबरू करवाते हैं, जो अगर आपके अंदर है, तो फौरन इसे छोड़ कर इससे कोसो दूर हो जाना चाहिए, वरना आगे चलकर आपकी वैल्यू दूसरों के नजर में बिलकुल जीरो हो सकती है।
वैल्यू कर सकती है जीरो
ऐसी बहुत सी आदतें होती है, जो कई बार इंसान की वैल्यू को गिरा देती है। आपने यह नोटिस किया होगा कि आपसे कुछ लोग बात करने से बचते हैं या फिर दूर-दूर रहते हैं, तो समझ लीजिए आपकी कुछ आदतें उन्हें पसंद नहीं होगी। इसलिए आपके साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है।
बदलें ये 7 आदतें
- कई बार ऐसा होता है कि जब दो लोग बात कर रहे होते हैं, तब आप दूसरों की कमियां निकालते रहते हैं। आपको ऐसा लगता है कि आप सुपीरियर ,है तो आपकी यह आदत भारी पड़ सकती है। अक्सर ऐसा होता है कि यदि आप दूसरों की कमी या बुराई गिनवाते हैं, तो यह पॉसिबल है कि आप जिसके सामने यह बात कर रहे हैं उसकी भी बुराई किसी दूसरे या तीसरे के सामने कर सकते हैं। आपकी यह आदत आपको दूसरे से दूर कर सकती है। इससे लोगों की नजर में आपकी वैल्यू खत्म हो जाएगी। अगर आप इस आदत के शिकार है, तो फौरन इसको छोड़ दें।
- कुछ लोग अल्कोहल ऑकेजनली लेते हैं, लेकिन कुछ लोगों को शराब की लत इस कदर लगती है कि वह रोज इसे पिए बिना नहीं रहते। इन आदतों के कारण भी लोग आपको पसंद नहीं करेंगे। इसलिए अगर आप इस आदत की शिकार है, तो कोशिश करें कि जितनी जल्दी हो सकते अपनी इस आदत को बदल लें।
- अगर आपके अंदर बहुत ज्यादा इगो भरा है और आप दूसरे लोगों को खुद से कम आंकते हैं, तो आपकी यह आदत दूसरे लोगों को बहुत बुरी लग सकती है। जिस कारण वह आपसे दूरी बनाकर रखेंगे। ऐसे में जरूरत है कि आप फौरन इस आदत को बदल दें।
- अगर आप हर बार झूठ का सहारा लेते हैं, दूसरों के साथ षड्यंत्र करते हैं, तो लाजमी है कि आपकी इन्हीं आदतों के कारण लोग आपको पसंद नहीं करेंगे और ना ही आपसे बात करना चाहेंगे। खुद से आपको दूर भी रखेंगे। ऐसे में आपकी कीमत लोगों के सामने ना के बराबर हो जाएगी।
- अगर आप दूसरों का काम करके खुद क्रेडिट लेते हैं या फिर किसी के पीठ पीछे किसी की बुराई करते हैं, तो आपकी यह आदत आपकी वैल्यू को जीरो कर सकता है, क्योंकि लोगों को ऐसी आदत वाले लोग बिल्कुल पसंद नहीं आती हैं।
- अगर आप दूसरे के कामयाबी पैसे पर्सनैलिटी देखकर जलते हैं, तो लोग आपसे ऑटोमेटेकली दूर हो जाएंगे। लोगों की नजर में आपकी वैल्यू खत्म हो जाएगी। इसलिए इस आदत को छोड़ देना ही बेहतर होता है।
- लोगों को आपकी यह आदत बुरी लग सकती है कि आप दूसरों की रिस्पेक्ट नहीं करते हैं। अगर आपके अंदर यह भावना नहीं है, तो लोग खुद से आपको दूर रखेंगे और आपकी वैल्यू जीरो रहेगी।
(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। MP Breaking News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है।)