यह बात बिल्कुल भी गलत नहीं है कि मेकअप किसी की भी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करता है। लेकिन अगर यह बिगड़ जाए तो हमारे लुक को खराब भी कर सकता है। जी हां, हमने जिस तरह का मेकअप किया है इसका असर हमारे ओवरऑल लुक पर दिखाई देता है। ऐसे में जब हम मेकअप अप्लाई कर रहे होते हैं तो स्किन टोन का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है।
बाजार में जितने भी मेकअप प्रोडक्ट मिलते हैं वह स्किन टोन के हिसाब से अवेलेबल रहते हैं। अगर हम सही शेड का इस्तेमाल नहीं करते तो हमारा मेकअप बिगड़ सकता है। जिन लोगों की स्किन टोन फेयर है उन्हें अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत होती है। आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताते हैं जो आपके नेचुरल ग्लो को बढ़ाने का काम करेगी।
स्किन को करें तैयार (Makeup Tips)
अगर आप परफेक्ट लुक पाना चाहती हैं तो इसके लिए आपको मेकअप करने से पहले अपनी स्किन को तैयार करना होगा। आप सबसे पहले चेहरे को साफ करें और मॉइश्चराइजर तथा सनस्क्रीन लगाना ना भूलें। फेयर स्किन पर सनबर्न की समस्या ज्यादा होती है ऐसे में सनस्क्रीन प्रोटेक्टर के तौर पर काम करती है। इसकी मदद से एजिंग और टैनिंग जैसे समस्या भी नहीं होती।
फाउंडेशन का शेड
आप जो फाउंडेशन चुन रही हैं उसमें बहुत ध्यान देने की जरूरत है। अगर स्किन फेयर है तो फाउंडेशन का अंडरटोन से मैच करना बहुत जरूरी है। ऐसे में आपकी गर्दन और चेहरा अलग नजर नहीं आते। आपको केवल अपने हाथों की नस देखनी होगी अगर वह नीली या पर्पल है तो कूल टोन कहलाती है और अगर हरी है तो वह वॉर्म होती है।
ब्लश का शेड
ब्लश हमारी सुंदरता को बढ़ाने का काम करता है। जिन लोगों की फेयर स्किन टोन है उन्हें पिच, पिंक या कोरल शेड्स चुनना चाहिए। जैसा ओकेजन है और आपने जो आउटफिट पहना है उसके हिसाब से शेड्स को अप्लाई करें। अगर चेहरे पर ताजगी चाहते हैं तो नेचुरल लुक देने की कोशिश करें।
जरूर लगाएं हाइलाइटर
खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप करते समय हाइलाइटर का इस्तेमाल सभी करते हैं। इतना याद रखें कि फेयर स्किन पर ज्यादा हाइलाइटर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इस तरह की स्किन पर गोल्डन टोन या चमकीला हाइलाइटर जितना अवॉइड करेंगे उतना अच्छा होगा। पर्ली और सॉफ्ट हाइलाइटर का इस्तेमाल करें इससे स्किन फ्रेश नजर आएगी।





