भारत में ट्रैवल के लिए एक से बढ़कर एक स्थान है। फिर भी जिनके पास बहुत ज्यादा पैसा है, वह कई बार ट्रैवलिंग के लिए अमेरिका, स्विट्जरलैंड, यूरोप जैसे कंट्री को विजीट करते हैं, जहां उन्हें एक अनोखा अनुभव मिलता है। ऐसे में यदि आप भी ऐसी कोई प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज का आर्टिकल आपके बेहद काम आ सकता है। आमतौर लोग बाहर ट्रिप पर जाने से पहले बजट तैयार करते हैं, जो एक अंदाजा होता है, लेकिन यदि पहले से ही आपको एक इस्टीमेट मिल जाए, तो आपको अपना बजट बनाने में आसानी हो जाएगी। भारतीय पर्यटकों के लिए समुद्री किनारे छुट्टियों बिताने की बात हो, तो मालदीव्स या मॉरीशस का नाम जरूर आता है। दोनों ही जगहें अपनी खूबसूरती, साफ-सुथरे बीच और लग्ज़री रिसॉर्ट्स के लिए मशहूर हैं।
इन दोनों ही जगहों के लिए आपको बहुत अधिक जेब ढ़ीली करने की जरूरत नहीं है। आप आसानी से कम पैसों में भी अपनी ट्रिप को मजेदार तरीके से इंजॉए कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको इन टिप्स को अपनाने की आवश्यकता है।
फ्लाइट का खर्च
अगर आप फ्लाइट टिकट्स का बजट बनाएंगे तो ऑफ-सीजन में दिल्ली या मुंबई से मालदीव्स की रिटर्न फ्लाइट 18,000 से 28,000 रुपये तक मिल जाती है। वहीं, मॉरीशस की हवाई यात्रा जेब पर कहीं भारी पड़ती है। यहां तक पहुंचने के लिए रिटर्न टिकट का खर्च आम तौर पर 35,000 से 50,000 रुपये तक पहुंच जाता है। ऐसे में आप अपने बजट और सीजन के हिसाब से यह तय कर सकते हैं कि आपको कौने से देश को एक्सप्लोर करना है।
रहने का खर्च
स्टे की बात करें तो मालदीव्स में आप लोकल आइलैंड्स पर बजट फ्रेंडली गेस्टहाउस और होमस्टे में ठहर सकते हैं, जहां पर नाइट 2,500 से 5,000 रुपये तक पे करना होगा। वहीं, अगर आप किसी प्राइवेट रिसॉर्ट में ठहरना चाहते हैं तो खर्च 15,000 से लेकर 80,000 रुपये तक जा सकता है। इसके मुकाबले मॉरीशस में अच्छे होटल 4,000 से 8,000 रुपये प्रतिदिन के बीच मिल जाते हैं।
खाने-पीने का खर्च
खाने-पीने में भी मालदीव्स और मॉरीशस का इस्टीमेट अलग-अलग है। मालदीव्स के प्राइवेट रिसॉर्ट्स में खाना काफी महंगा होता है, जबकि लोकल आइलैंड्स पर आपको 300 से 600 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से खाना मिल सकता है। दूसरी ओर मॉरीशस में भारतीय फूड आसानी से मिल जाते है, जहां एक दिन का खर्च 500 से 800 रुपये तक आ सकता है।
पूरा बजट
अगर सारी चीजें फ्लाइट, होटल, खाना-पीना, वीजा और एक्टिविटीज का मिलाकर अनुमान लगाया जाए, तो मालदीव्स में 5 से 6 दिन की ट्रिप लगभग 43,000 से 68,000 रुपये में पूरी हो सकती है। वहीं, मॉरीशस में यही ट्रिप 62,000 से 98,000 रुपये तक पहुंच सकती है। अब आप अपने बजट के हिसाब से अपने ट्रैवल प्लान कर सकते हैं।
(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। MP Breaking News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। इन खर्चों में उतार-चढ़ाव भी हो सकता है।)





