Patratu Hill Station : लोगों को घूमने-फिरने का बहुत शौक होता है। वे सालभर ऐसी जगह की तलाश में रहते हैं जो फेमस हो। इसके लिए वे पहले से ही तैयारी कर लेते हैं। प्लानिंग के तहत, टिकट और होटल की बुकिंग कर लेते हैं। गर्मी के मौसम में अधिकतर लोग हिल स्टेशन घूमना पसंद करते हैं। वहीं, जो लोग भगवान के प्रति अधिक आस्था रखते हैं, वे धार्मिक स्थलों पर जाना ज्यादा पसंद करते हैं। कुछ लोग एडवेंचर प्लेस ढूंढते हैं, जहां वे तरह-तरह की एक्टविटि्स कर सके।
अभी सर्दी का मौसम चल रहा है और जल्द ही बच्चों की छुट्टियां होने वाली हैं। ऐसे में यदि आप हिल स्टेशन घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आप रांची के पास स्थित पतरातू हिल स्टेशन को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
पतरातू हिल स्टेशन (Patratu Hill Station)
यह हिल स्टेशन काफी खूबसूरत है। दूर-दराज से लोग यहां आते हैं। यह स्थान टूरिस्टों को बेहद पसंद आता है और रांची से मात्र 33 किलोमीटर दूर है। घने जंगल और घुमावदार रास्ते लोगों को आकर्षित करते हैं। दरअसल, इस हिल स्टेशन का नाम पतरातू है जो रामगढ़ जिले में स्थित है। यहां एक बांध भी है, जिसे आसपास के जिसे आसपास के क्षेत्रों और गांवों की पानी की जरूरत को पूरा करने के लिए बनाया गया था। यह हिल स्टेशन 1300 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। पहाड़ों की गोद में बसा यह हिल स्टेशन वीकेंड स्पॉट भी है।
इस मौसम में करें एक्सप्लोर
यहां किसी भी मौसम में आप घूमने जा सकते हैं, लेकिन गर्मी और सर्दी में यहां का नजारा काफी अनोखा और अलग होता है। इस हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च के बीच माना जाता है। नवंबर और दिसंबर में भी लोग यहां पिकनिक मनाने पहुंचते हैं। यह जगह किसी जन्नत से काम नहीं है। यहां जाने के लिए आपको रांची रेलवे स्टेशन पर उतरना होगा, फिर यहां से आप टैक्सी या फिर बस के जरिए पतरातू हिल स्टेशन पहुंच सकते हैं।





