दिमाग को तेज करने के लिए इन मंत्रों का करें जाप, मुश्किल स्थिति को आसानी से कर लेंगे पार

क्या आप भी चाहते हैं कि आपका दिमाग तेज हो जाए? आपका दिमाग हर मुश्किल परिस्थिति में आपका साथ दे और कठिन से कठिन समय में भी आप शांत बने रहें और सही डिसीजन लें? अगर ऐसा है तो यह खबर आपके काम की है।

हमारा दिमाग ही हमारी जिंदगी के वे फैसले लेता है जो जरूरी होते हैं। ऐसे में अगर दिमाग तेज नहीं होगा तो हम जिंदगी में पीछे छूट जाएंगे। हमारे धार्मिक शास्त्रों में हमारे दिमाग को तेज करने के लिए कई मंत्र दिए गए हैं, जिनका जाप करने से हमारा दिमाग तेज होता है और हमारी दिमागी क्षमता मजबूत होती है। अगर आप भी अपने दिमाग को मजबूत बनाना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे मंत्र बता रहे हैं जिनका जाप आपको अवश्य करना चाहिए।

हिंदू शास्त्रों के मुताबिक हनुमान जी बल, बुद्धि और विद्या में विद्वान थे। ऐसे में अगर हमें अपने दिमाग को तेज और विद्वान बनाना है तो हमें हनुमान जी की उपासना जरूर करनी चाहिए। हमें हनुमान जी की भक्ति अवश्य करनी चाहिए। ना सिर्फ हनुमान जी बल्कि शिवजी और अन्य देवी-देवताओं को भी हमें अवश्य पूजना चाहिए, उनकी भक्ति करनी चाहिए।

हनुमान जी की उपासना के लिए

हमें हनुमान जी की उपासना के लिए “वातात्मजं वानरयुथमुख्यं श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये” मंत्र का प्रतिदिन जाप करना चाहिए क्योंकि हनुमान जी को बुद्धि और बल का देवता माना जाता है। अगर आप बजरंगबली के इस मंत्र का निरंतर जाप करते हैं तो आपका दिमाग भी बेहद तेज और शरीर भी ताकतवर होगा।

शिवजी का मंत्र

इसके अलावा हमें शिवजी का मंत्र भी जपना चाहिए। हमें “ॐ” का जाप निरंतर करते रहना चाहिए। इस मंत्र से हमारा आत्मिक बल मजबूत होता है, हमारी ध्यान करने की क्षमता बढ़ती है, और हम जीवन में फोकस कर पाते हैं।

माता गौरी के इस मंत्र का जाप करें

इसके अलावा हमें माता गौरी के भी मंत्रों का जाप करना चाहिए। हमें प्रतिदिन “सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके। शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणी नमोऽस्तुते॥” मंत्र का जाप करना चाहिए। इस मंत्र के जाप से हमारे अंदर की नेगेटिविटी दूर होती है और हमें सुरक्षित महसूस होता है। अगर आपके यहां कोई छोटा बच्चा है तो उसे अवश्य इन मंत्रों का जाप कराएं।

गायत्री मंत्र का जाप करें

जबकि हमें गायत्री मंत्र का भी प्रतिदिन जाप करना चाहिए क्योंकि इससे बुद्धि, ज्ञान और एकाग्रता को बढ़ाने में मदद मिलती है। हमें “ॐ भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि। धियो यो नः प्रचोदयात्॥” का प्रतिदिन जाप करना चाहिए। इसके अलावा हमें गुरु मंत्रों का भी अवश्य ध्यान करना चाहिए। हर रोज हमें “गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु गुरु देवो महेश्वरः। गुरु साक्षात् परब्रह्म तस्मै श्रीगुरवे नमः॥” का भी जाप करना चाहिए।

Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। इनके सत्य और सटीक होने का दावा MP Breaking News न्यूज़ नहीं करता।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News