लाइफस्टाइल, डेस्क रिपोर्ट | किसी भी वैवाहिक जीवन में पुरुष और महिला दोनों के आपसी तालमेल पर ही दोनों का जीवन निर्धारित होता है। दोनों में विश्वास, प्यार और एक दूसरे के प्रति इज़्ज़त की भावना एक सुखद और खुशहाल जिंदगी की नींव रखता है लेकिन कई बार हमें ऐसा देखने को मिलता है कि पत्नी और पति आपस में तो काफी खुश होते लेकिन सास और बहू की तकरार से तंग आकर पत्नी मायके चली जाती है जिससे उनके वैवाहिक जीवन पर काफी बुरा और गहरा असर पड़ता है। इसलिए आज हम पुरुषों को कुछ ऐसा बताने जा रहे है जो उन्हें शादी से पहले कर लेना चाहिए नहीं तो शादी के बाद जिम्मेदारियां बढ़ जाती है, जिसके कारण वो इन ख्वाहिशों को पूरा नहीं कर पाते, तो अगर आप भी अपने जीवन में इन ख्वाहिशों को पूरा करना चाहते हैं तो, इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें…
यह भी पढ़ें – India Vs Netherlands : भारत ने नीदरलैंड को 56 रनों से दी मात, 4 पॉइंट के साथ नंबर-1 पर पहुंची भारतीय टीम
क्लीन सेव
आजकल के लोग शादी से पहले और शादी के बाद भी क्लीन सेव में रहना चाहते है लेकिन शादी के बाद कई सारी पत्नीयों को क्लीन सेव वाले लड़के पसंद नहीं करतीं। जिसके कारण शादी हो जाने के बाद बीबी के कहे अनुसार उन्हें अपने इस शौक को जरुर पूरा कर लेना चाहिए।
पैसे जमा
आजकल महंगाई को देखते हुए शादी से पहले ज्यादा से ज्यादा पैसे जमा करने का प्रयास करें क्योंकि शादी के बाद आपके ऊपर काफी सारी जिम्मेदारियां आ जाती है, जिसके कारण पैसे जोड़ पाना थोड़ा कठीन हो जाता है। इसिलए जो कुछ भी आप कमाएं उसका कुछ हिस्सा जमा अवश्य करें। जो आगे चलकर आपके काम आ सके।
अकेले रहने की आदत
आजकल अधिकतर लड़के पढ़ाई करने के लिए अपने घर से दूर रहते है। इस दौरान वो अमूमन हॉस्टल, पीजी या फिर किसी के साथ रूम शेयर करके रहते हैं। तो ऐसे में आपको शादी से पहले अकेले रहने की आदत डालनी होगी। जिसका मुख्य कारण यह है कि आप पहले से तो कई सारे नए लोगों के साथ रह चुके होते हैं लेकिन शादी के बाद कई बार आपको जॉब के कारण घर से दूर, पत्नी से दूर रहना होता है। इसलिए पहले से इसकी आदत डाल लें ताकि आगे चलकर आपको किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो।
दोस्तों के साथ घुमें
काफी लोगों को घुमने-फिरने का बहुत शौक होता है, जिसके लिए वो अक्सत अपने दोस्तों के साथ लोंग ट्रिप पर निकल पड़ते हैं। तो अगर आप भी ऐसी इच्छा रखते हैं तो शादी से पहले अपनी खास और पसंदीदा जगहों पर दोस्तों के साथ घुम लिजिए क्योंकि शादी के बाद अगर आप अपनी पत्नी के बजाए दोस्तों के साथ ट्रिप करने का प्लान बनाएंगे तो ऐसे में आपके रिश्ते पर भी असर पड़ सकता है। इसलिए इस बात का खास ख्याल रखें, जिससे आपके रिलेशनशिप भी अच्छे रहें और आपके दोस्त के साथ घुमने की चाहत भी पूरी हो जाए।
बॉडी पर दें विशेष ध्यान
शादी से पहले खुद के शरीर पर ध्यान दें क्योंकि आजकल हर लड़कियों का सपना होता है कि उसका पति स्मार्ट और हैंडसम हो। ऐसे में आप शुरूआत से ही अपने बॉडी को फिट रखने का ख्याल रखेंगे तो उनकी इन इच्छाओं पर आप खरे उतरेंगें।
यह भी पढ़ें – बाबा महाकाल के सिर पर सजेगा डायमंड का मुकुट, शिवरात्रि पर होगा विशेष श्रृंगार
Disclaimer: यहाँ दी गई जानकारी अलग अलग जगह से जुटाई गई एक सामान्य जानकारी है। MPBreakingnews इसकी पुष्टि नहीं करता है।