गर्मी और उमस के मौसम में सिर की त्वचा यानी स्कैल्प पर पसीना ज्यादा आता है। जिसकी वजह से स्कैल्प पर खुजली, जलन और रैशेज की समस्या आम हो जाती है। कई बार यही समस्या डैंड्रफ और हेयरफॉल का कारण भी बन जाती है।
अगर आप बार-बार शैम्पू बदल चुके हैं लेकिन कोई फायदा नहीं मिल रहा, तो अब वक्त है नेचुरल तरीकों की तरफ लौटने का। मेथी दाना (Methi Hair Mask) एक ऐसा घरेलू नुस्खा है जो स्कैल्प से जुड़ी इन सभी परेशानियों से राहत दिला सकता है। इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण खुजली को जड़ से खत्म करने में मदद करते हैं।
कैसे बनाएं और इस्तेमाल करें मेथी दाना हेयर मास्क?
मेथी दाना क्यों है स्कैल्प के लिए फायदेमंद?
मेथी दाने में प्रोटीन, आयरन, और निकोटिनिक एसिड जैसे जरूरी पोषक तत्व होते हैं जो स्कैल्प की सूजन कम करते हैं और बालों की ग्रोथ को बढ़ाते हैं। इसके एंटीऑक्सिडेंट गुण स्कैल्प को ठंडक पहुंचाते हैं और खुजली से राहत दिलाते हैं। यही वजह है कि मेथी हेयर मास्क को आयुर्वेद में बेहद असरदार माना गया है।
हेयर मास्क बनाने का आसान तरीका
- 2 बड़े चम्मच मेथी दाना रातभर पानी में भिगो दें।
- सुबह उसे पीसकर पेस्ट बना लें।
- इसमें थोड़ा सा एलोवेरा जेल या दही मिलाएं ताकि यह स्कैल्प पर आसानी से लग सके।
- इस पेस्ट को जड़ों से लेकर पूरे बालों में लगाएं और 30-40 मिनट तक छोड़ दें।
- फिर माइल्ड शैम्पू से धो लें।
- यह मास्क हफ्ते में 1–2 बार लगाने से स्कैल्प की खुजली धीरे-धीरे कम हो जाती है।
ध्यान देने वाली बातें
- मास्क लगाने से पहले स्कैल्प साफ होनी चाहिए।
- मेथी दाने को अच्छे से भिगोना जरूरी है ताकि उसका असर सही तरीके से दिखे।
- अगर आपकी स्किन बहुत सेंसिटिव है, तो पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
- इस मास्क को रेगुलर इस्तेमाल करने से स्कैल्प हेल्दी होता है, बाल मजबूत बनते हैं और बार-बार होने वाली खुजली से राहत मिलती है।





