Military Method : 2 मिनिट में नींद लाने का कारगर उपाय, दुनियाभर में मशहूर मिलिट्री मेथड

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। अक्सर ऐसा होता है कि बिस्तर पर जाते ही नींद गायब हो जाती है। बहुत थके होने के बाद भी बिस्तर पर पहुंचने के बाद विचारों की उहापोह में कई बार नींद उड़ जाती है। ऐसे में उन लोगों के लिए बहुत समस्या हो जाती है जिन्हें अगले दिन काम पर जाना है या जल्दी उठना है। आज हम इसी के लिए एक उपाय लेकर आए हैं।

यूनाइटेड स्टेस्ट में नेवी प्री-फ्लाइट स्कूल में पायलट को समय पर नींद आए, इसके लिए एक विधि निकाली गई। इसे ‘मिलिट्री मेथड’ (Military Method) कहा जाता है। इसमें 2 मिनिट या उससे कम समय में नींद आ जाती है। हालांकि इसके लिए पायलट्स को करीब हफ्ते की प्रैक्टिस लगी, लेकिन उसके बाद ये प्रक्रिया उनके लिए काफी कारगर साबित हुई। यहां तक कि सोने से पहले कॉफी पीने या आसपास तेज़ शोर के बाद भी वो शांति से सोने लगे। बाद में दुनियाभर में इस मेथड को काफी प्रसिद्धी मिली। आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।