Sun, Dec 28, 2025

गुड़हल के पौधे में डालो ये एक चीज, फिर देखो कैसे अंधाधुंध खिलते हैं फूल, माली ने खुद साबित किया

Written by:Bhawna Choubey
Published:
Last Updated:
गुड़हल के पौधे में अगर सही समय पर सही चीज डाली जाए, तो हर डाल पर भरपूर फूल खिल सकते हैं। इस आर्टिकल में जानिए वो चमत्कारी घरेलू चीज जो माली खुद इस्तेमाल कर चुका है। यह गार्डनिंग टिप आपके फूलों के बाग को बदल सकती है।
गुड़हल के पौधे में डालो ये एक चीज, फिर देखो कैसे अंधाधुंध खिलते हैं फूल, माली ने खुद साबित किया

आपके गुड़हल के पौधे (Hibiscus Plant) में फूल कम आ रहे हैं? चाहे जितना पानी दें या धूप मिले, जब तक आप ये एक चमत्कारी चीज नहीं डालते, तब तक मनचाहा रिजल्ट नहीं मिलेगा। एक अनुभवी माली ने खुद इसका इस्तेमाल करके साबित किया है कि ये घरेलू उपाय कितना कमाल करता है।

गार्डनिंग में थोड़ा सा ज्ञान और सही तरीका बड़े बदलाव ला सकता है। गुड़हल का पौधा वैसे तो सुंदर फूलों से भर जाता है, लेकिन अगर आप चाहते हैं कि हर शाख पर लगातार फूल आते रहें, तो जानिए ये सिंपल लेकिन असरदार ट्रिक जिससे आपके पौधे में आएगा बंपर फूलों का धमाका।

माली का आज़माया हुआ तरीका

गुड़हल को पसंद है “बासी चावल का पानी”

जी हां! माली ने बताया कि बचे हुए चावल का पानी, जिसे अक्सर हम फेंक देते हैं, गुड़हल के पौधे के लिए वरदान है। इसमें मौजूद स्टार्च और सूक्ष्म पोषक तत्व मिट्टी की उर्वरता बढ़ाते हैं। ये पानी पौधे की जड़ों को एक्टिव करता है, जिससे पौधा ज्यादा फूल देने लगता है।

कैसे इस्तेमाल करें

  • एक दिन पुराना चावल का पानी लें
  • इसमें कोई नमक न हो
  • हफ्ते में एक बार गुड़हल के पौधे की जड़ों में डालें

2. सही समय और मात्रा का रखें ध्यान

चमत्कारी चीज का असर तभी दिखेगा जब उसे सही ढंग से इस्तेमाल किया जाए। सुबह या शाम के समय जब धूप तेज न हो, तभी यह पानी पौधे को दें। साथ ही, हफ्ते में सिर्फ एक बार डालना ही काफी है। ज़्यादा करने से मिट्टी में फफूंद लग सकती है।

इस ट्रिक को अपनाने के 10-15 दिन में पौधे में नई कोंपलें और कली आने लगती हैं। माली ने बताया कि एक पौधा जिसने महीने भर से फूल नहीं दिए थे, उसमें भी अचानक 8-10 फूल आ गए।

3. अन्य जरूरी टिप्स जो फूलों को बढ़ावा देते हैं

  • पौधा धूप में 4–6 घंटे रहे
  • मिट्टी में पानी भराव न हो
  • समय-समय पर सूखे पत्ते और डाली काटें
  • महीने में एक बार गोबर खाद या वर्मीकंपोस्ट मिलाएं