MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

मोगरा में फूल ही फूल! बस जड़ में डाल दें फिटकरी और नींबू का छिलका, नतीजा देख रह जाएंगे हैरान

Written by:Bhawna Choubey
Published:
अगर मोगरा का पौधा ठीक से फूल नहीं दे रहा है तो ये दो घरेलू चीजें आपकी बड़ी मदद कर सकती हैं। न खाद की जरूरत, न केमिकल की बस जड़ के पास डालिए नींबू का छिलका और फिटकरी, और फिर देखिए पौधा कैसे खिल उठता है।
मोगरा में फूल ही फूल! बस जड़ में डाल दें फिटकरी और नींबू का छिलका, नतीजा देख रह जाएंगे हैरान

गर्मी के मौसम में मोगरा के फूलों (Mogra Plant) की खुशबू हर किसी को पसंद होती है। लेकिन कई बार पौधा बड़ा होता है, पत्ते भी घने होते हैं, फिर भी फूल नहीं लगते। ऐसे में लोग महंगे फर्टिलाइजर या केमिकल्स पर पैसे खर्च कर देते हैं, फिर भी कोई खास फर्क नहीं पड़ता।

लेकिन क्या हो अगर हम आपको बताएं कि घर की ही दो आसान चीजें, फिटकरी और नींबू का छिलका मोगरा की ग्रोथ में चमत्कार कर सकती हैं? न कोई खर्च, न कोई मेहनत और मोगरा का पौधा फूलों से लद जाएगा।

कैसे बढ़ाएं मोगरा के फूल? जानिए देसी जुगाड़

1. फिटकरी का कमाल

फिटकरी (Alum) एक नेचुरल मिट्टी सुधारक है। यह मिट्टी में मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया को खत्म करती है और जड़ों तक पोषक तत्व पहुंचने में मदद करती है। मोगरा के पौधे की जड़ों के पास एक छोटा टुकड़ा फिटकरी डालने से न सिर्फ मिट्टी की क्वालिटी सुधरती है, बल्कि पौधे की इम्युनिटी भी बढ़ती है। इससे फूलों की ग्रोथ तेज होती है। हर 15 दिन में एक बार थोड़ा-सा फिटकरी मिट्टी में डालें। ओवरडोज़ न करें।

2. नींबू का छिलका

नींबू के छिलकों में सिट्रिक एसिड और कई जरूरी मिनरल्स होते हैं जो मिट्टी को हल्का अम्लीय बनाते हैं। मोगरा जैसे फूलों के पौधे अम्लीय मिट्टी में ज्यादा अच्छे से ग्रो करते हैं। छोटे-छोटे टुकड़ों में कटे नींबू के छिलके जड़ के पास दबा दें। ये धीरे-धीरे सड़ेंगे और मिट्टी में नमी बनाए रखेंगे, साथ ही पोषक तत्व भी देंगे। छिलके सड़े हुए या फफूंद लगे न हों। फ्रेश छिलके ही इस्तेमाल करें।

3. मोगरा की देखभाल का सही तरीका

  • इन दोनों चीजों के अलावा मोगरा के फूलों की ग्रोथ के लिए धूप, पानी और छंटाई (Pruning) का भी ध्यान रखना जरूरी है।
  • पौधे को कम से कम 5-6 घंटे की सीधी धूप जरूर मिलनी चाहिए।
  • ज्यादा पानी न दें, लेकिन मिट्टी हमेशा थोड़ी नम बनी रहे।
  • महीने में एक बार सूखी टहनियों और मुरझाए फूलों को काट दें, जिससे नई शाखाएं निकलें।