गर्मी हो या बरसात, मोगरे की खुशबू हर मौसम को खास बना देती है। लेकिन जब पौधे में फूल ही ना आएं, तो बागवानी का शौक फीका पड़ जाता है। कई लोग अच्छे खाद-पानी के बावजूद मोगरे में फूल ना आने की शिकायत करते हैं।
अब आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं। एक ऐसा घरेलू नुस्खा है जो मात्र 10 रुपये में मोगरा की शाखाओं को कलियों से भर सकता है। इस देसी उपाय में ज़रूरत है सिर्फ बटरमिल्क और चॉक पाउडर की। आइए जानते हैं ये तरीका कैसे काम करता है।
क्यों नहीं आ रहे मोगरे में फूल?
अक्सर पौधे में फूल ना आने के पीछे मुख्य कारण होते हैं, गलत जगह पर पौधा लगाना, ज़्यादा पानी देना या सही पोषण ना मिलना। मोगरे को खुली धूप, हल्की सिंचाई और संतुलित खाद चाहिए होती है। लेकिन अगर ये सब करने के बाद भी फूल नहीं आ रहे, तो इसका मतलब है कि मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी है।
बटरमिल्क और चॉक का चमत्कारी मिश्रण
बटरमिल्क यानी छाछ और चॉक पाउडर दोनों ही पौधे के लिए नैचुरल बूस्टर का काम करते हैं। छाछ में मौजूद लैक्टिक एसिड मिट्टी में सूक्ष्म जीवों की संख्या बढ़ाता है, जो पौधे की जड़ों को मज़बूती देता है। वहीं चॉक पाउडर में मौजूद कैल्शियम पौधे के फूलों की ग्रोथ में मदद करता है। इस मिश्रण को मोगरे की जड़ों में डालने से कुछ ही दिनों में नई कली निकलने लगती है।
नतीजे कब और कैसे दिखेंगे?
अगर आप इस देसी नुस्खे को हफ्ते में एक बार नियमित रूप से अपनाते हैं, तो 10–15 दिनों में असर दिखने लगेगा। पौधा हरा-भरा होने लगेगा और फूलों की कली भी बनने लगेगी। इस नुस्खे को अपनाने में न तो ज़्यादा खर्च है और न ही किसी केमिकल की ज़रूरत, बस सादा घरेलू उपाय।





