MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

मनी प्लांट की बेल हो रही है पीली? जानिए माली की 3 सीक्रेट टिप्स जो सभी नहीं जानते

Written by:Bhawna Choubey
Published:
अगर आपकी मनी प्लांट की बेल सूखने या पीली पड़ने लगी है, तो माली की बताई इन 3 अहम बातों को नजरअंदाज न करें। सही देखभाल और समय पर गार्डनिंग टिप्स अपनाकर मनी प्लांट को दोबारा हरा-भरा बनाया जा सकता है। जानिए कैसे करें सही देखरेख।
मनी प्लांट की बेल हो रही है पीली? जानिए माली की 3 सीक्रेट टिप्स जो सभी नहीं जानते

घर की खूबसूरती और पॉजिटिव एनर्जी बढ़ाने वाला मनी प्लांट (Money Plant) अगर अचानक मुरझाने लगे, तो इसका सीधा मतलब है कि कहीं न कहीं आप उससे जुड़ी देखरेख में बड़ी गलती कर रहे हैं। लोग सोचते हैं कि मनी प्लांट बिना ज्यादा मेहनत के बढ़ता है, लेकिन सच्चाई यह है कि अगर 3 छोटी-छोटी बातों पर ध्यान न दिया जाए, तो इसकी बेल सूखने लगती है।

एक माली ने बताया कि ज़्यादातर लोग मनी प्लांट की देखभाल में वही 3 गलतियां बार-बार करते हैं, जिससे इसकी ग्रोथ रुक जाती है या पौधा ही खत्म हो जाता है। अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी मनी प्लांट की बेल लंबे समय तक हरी-भरी रहे, तो जानिए ये ज़रूरी टिप्स।

इन 3 गलतियों से करें तौबा, वरना मनी प्लांट हो जाएगा खराब

तेज़ धूप में रखने की गलती ना करें

मनी प्लांट को सीधी धूप में रखना उसकी सबसे बड़ी दुश्मनी साबित हो सकती है। माली के मुताबिक ये बेल हल्की धूप या इनडोर लाइट में बेहतर ग्रोथ करती है। बहुत तेज धूप इसकी पत्तियों को जला सकती है और बेल का रंग पीला पड़ने लगता है। इसलिए इसे बालकनी में भी छांव वाली जगह पर रखें।

पानी देना है लेकिन समझदारी से

हर दिन मनी प्लांट को पानी देना ज़रूरी नहीं है। अगर आप ज़रूरत से ज़्यादा पानी दे रहे हैं, तो जड़ें सड़ने लगती हैं। खासकर अगर मनी प्लांट पानी में रखा है, तो हफ्ते में एक बार पानी बदलना चाहिए। मिट्टी में लगे पौधे को तभी पानी दें जब मिट्टी सूखी हो। इससे बेल की हेल्थ बनी रहती है।

पुरानी सूखी पत्तियां काटना न भूलें

मनी प्लांट की बेल में सूखी, पीली या मरी हुई पत्तियों को हटाना बेहद ज़रूरी है। अगर ये पत्तियां बनी रहती हैं, तो नए पत्तों की ग्रोथ रुक जाती है और बेल कमजोर हो जाती है। हर हफ्ते इसकी सफाई करें और समय-समय पर बेल की कटिंग भी करें, जिससे नई और मजबूत पत्तियां निकल सकें।