मानसून आते ही नमी बढ़ जाती है और यही नमी बन जाती है जूं और लीख के पनपने की सबसे बड़ी वजह। खासकर बच्चों और महिलाओं के लंबे बालों में यह समस्या ज्यादा देखने को मिलती है। बाजार में मिलने वाले केमिकल शैंपू कभी-कभी असरदार नहीं होते, बल्कि उल्टा नुकसान भी कर सकते हैं।
ऐसे में ज़रूरत है कुछ असरदार, आसान और घरेलू उपायों की जो न सिर्फ जूं और लीख से छुटकारा दिलाएं, बल्कि बालों को हेल्दी भी बनाएं। यहां हम आपको बताएंगे मानसून में बालों की देखभाल से जुड़े कुछ ऐसे प्राकृतिक नुस्खे, जो आपकी हेयर हेल्थ को सुधारेंगे।

कैसे रखें मानसून में जूं-लीख से बालों को दूर?
1. नीम का तेल
नीम सदियों से अपने एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों के लिए जाना जाता है। नीम का तेल जूं को खत्म करने में बेहद असरदार होता है।
कैसे इस्तेमाल करें
- नीम का तेल हल्का गर्म करें।
- रात को सोने से पहले स्कैल्प में अच्छे से मसाज करें।
- अगली सुबह माइल्ड हर्बल शैंपू से धो लें।
- हफ्ते में दो बार ऐसा करने से जूं धीरे-धीरे खत्म हो जाएंगी।
2. सिरका और पानी का मिश्रण
जूं हट जाए तो भी लीख यानी उनके अंडे बालों में चिपके रहते हैं, जिन्हें हटाना मुश्किल होता है। इसके लिए सिरका (विनेगर) बहुत अच्छा काम करता है।
कैसे करें इस्तेमाल
- एक कप सिरका और एक कप पानी मिलाएं।
- इस मिश्रण को स्कैल्प पर लगाकर 20 मिनट छोड़ दें।
- फिर बालों को अच्छे से कंघी करके धो लें।
- इससे लीखें ढीली हो जाएंगी और आसानी से हट जाएंगी।
- 3. मेंथी दाना और नारियल तेल: बालों को बनाएं मजबूत और जूं-फ्री
- मेंथी दाने में प्राकृतिक कीटनाशक गुण होते हैं जो स्कैल्प को ठंडक भी देते हैं और जूं की समस्या को जड़ से खत्म करते हैं।
इस्तेमाल का तरीका
- एक चम्मच मेंथी दाना रातभर पानी में भिगो दें।
- सुबह इसे पीसकर पेस्ट बना लें और थोड़ा नारियल तेल मिलाएं।
- इस पेस्ट को स्कैल्प पर लगाएं और 30 मिनट बाद धो लें।
- हफ्ते में एक बार यह उपाय करें।
जूं-लीख से बचने के लिए अपनाएं ये जरूरी हेयर केयर टिप्स
नियमित बालों की सफाई करें: मानसून में हफ्ते में कम से कम दो बार शैंपू करें ताकि स्कैल्प पर गंदगी न जमा हो।
गीले बालों में कंघी न करें: इससे लीख और जूं तेजी से फैलती हैं।
बालों में ताजगी बनाए रखें: हेयर परफ्यूम या हर्बल हेड स्प्रे से गंध दूर रखें, जिससे जूं आकर्षित न हो।
बच्चों के बालों का खास ध्यान रखें: स्कूल जाते समय बाल बांधकर भेजें और हफ्ते में एक बार नीम तेल जरूर लगाएं।
मानसून में बालों की सही देखभाल न की जाए, तो जूं और लीख की समस्या जल्दी फैल सकती है। ऊपर बताए गए हेयर केयर टिप्स अपनाकर आप इस परेशानी से पूरी तरह छुटकारा पा सकते हैं, और बालों को बना सकते हैं हेल्दी, साफ और चमकदार।