मानसून का मौसम जितना सुकून देने वाला होता है, उतनी ही परेशानी स्किन और लिप्स को झेलनी पड़ती है। हवा में नमी बढ़ जाती है, लेकिन इसके बावजूद होंठ ड्राई, फटे हुए और डल दिखने लगते हैं।
इस मौसम में स्किन की तरह होंठों को भी खास केयर की जरूरत होती है। अगर आप भी चाहती हैं कि आपके होंठ हमेशा गुलाबी, सॉफ्ट और खूबसूरत दिखें, तो आपको कुछ सिंपल लेकिन असरदार टिप्स अपनाने होंगे। ये टिप्स न सिर्फ आपके लिप्स को मॉइश्चराइज करेंगे बल्कि उन्हें हेल्दी और पिंक बनाने में मदद करेंगे।
जानिए मानसून में होंठों की देखभाल कैसे करें?
नारियल तेल और शहद से करें लिप्स को हाइड्रेट
मानसून में होंठों की सबसे बड़ी परेशानी होती है, ड्राइनेस। इसके लिए सबसे आसान और असरदार घरेलू उपाय है नारियल तेल और शहद का कॉम्बिनेशन। एक चम्मच नारियल तेल में आधा चम्मच शहद मिलाकर दिन में 2 बार होंठों पर लगाएं। इससे होंठों को नैचुरल नमी मिलेगी और डेड स्किन भी धीरे-धीरे हट जाएगी।
लिप स्क्रबिंग से हटाएं डेड स्किन
डेड स्किन सेल्स होंठों को डल और डार्क बना देते हैं। हफ्ते में 2 बार लिप स्क्रब करना बेहद जरूरी है। घर पर ही चीनी और जैतून के तेल का स्क्रब बनाकर हल्के हाथों से मसाज करें। इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होगा और होंठों पर नेचुरल पिंक ग्लो आएगा।
केमिकल वाले लिप बाम से बचें, नैचुरल अपनाएं
अक्सर लोग लिप बाम का ज्यादा इस्तेमाल करने लगते हैं लेकिन केमिकल वाले लिप बाम होंठों को और ज्यादा ड्राई बना सकते हैं। इसलिए बेहतर है कि आप नेचुरल इंग्रीडिएंट्स जैसे शीया बटर, एलोवेरा जेल या बीज़ वैक्स वाला बाम चुनें। इससे होंठ सॉफ्ट भी रहेंगे और काले भी नहीं होंगे।
मानसून में लिप केयर क्यों है जरूरी?
मानसून में अक्सर लोग चेहरे की स्किन तो मॉइश्चराइज करते हैं, लेकिन होंठों को नजरअंदाज कर देते हैं। जबकि होंठों की स्किन बेहद नाजुक होती है और इसे भी रेगुलर केयर की जरूरत होती है। अगर सही समय पर इनका ख्याल न रखा जाए तो होंठ डार्क और पिगमेंटेड हो सकते हैं।





