मानसून का मौसम नमी से भरा होता है, जिससे त्वचा पर तैलीयता, पिंपल्स, खुजली या सूखापन जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं। बाजार में मिलने वाले स्क्रब हर स्किन टाइप को सूट नहीं करते, उल्टा स्किन को और ज्यादा डैमेज कर देते हैं। ऐसे में घर पर बना ओट्स स्क्रब एक नेचुरल और सेफ विकल्प है।
ओट्स में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा को कोमल बनाते हैं। यह न केवल स्किन को एक्सफोलिएट करता है, बल्कि उसे मॉइस्चराइज भी करता है। इस लेख में हम बता रहे हैं कि आपकी स्किन चाहे ऑयली, ड्राई या सेंसिटिव हो, आप कैसे अपनी जरूरत के हिसाब से ओट्स स्क्रब बना सकते हैं।
स्किन टाइप के अनुसार कैसे बनाएं सही ओट्स स्क्रब
1. ऑयली स्किन के लिए ओट्स स्क्रब
अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो मानसून में स्किन पर पसीना और धूल जल्दी जम जाती है, जिससे पोर्स ब्लॉक हो जाते हैं और पिंपल्स की परेशानी बढ़ जाती है।
बनाने की विधि
- 2 चम्मच ओट्स
- 1 चम्मच टमाटर का रस
1 चम्मच शहद
सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर 2 मिनट तक हल्के हाथों से स्क्रब करें। फिर ठंडे पानी से धो लें। यह स्क्रब चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल हटाता है और पोर्स को क्लीन करता है। त्वचा मैट रहती है, पिंपल्स की संभावना कम होती है और स्किन फ्रेश दिखती है।
2. ड्राई स्किन के लिए ओट्स स्क्रब
ड्राई स्किन वालों को मानसून में भी त्वचा खिंची-खिंची और रुखी लगती है। ऐसे में नमी बनाए रखना और स्किन को मुलायम करना जरूरी हो जाता है।
बनाने की विधि
- 2 चम्मच ओट्स
- 1 चम्मच दूध
- 1 चम्मच मलाई या नारियल तेल
सभी को मिलाकर स्क्रब तैयार करें और चेहरे पर हल्के हाथों से 1-2 मिनट स्क्रब करें। फिर गुनगुने पानी से धो लें। त्वचा में नमी बनी रहती है, डेड स्किन हटती है और चेहरा दमकने लगता है।
3. सेंसिटिव स्किन के लिए ओट्स स्क्रब
सेंसिटिव स्किन को मानसून में एलर्जी, रैशेज या जलन जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में सौम्य स्क्रबिंग जरूरी है ताकि स्किन को नुकसान न पहुंचे।
बनाने की विधि
- 2 चम्मच ओट्स
- 1 चम्मच खीरे का रस
- 1 चम्मच एलोवेरा जेल
इन सबको मिलाकर ठंडा स्क्रब बनाएं और चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं। 1 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। स्किन को ठंडक मिलती है, रैशेज कम होते हैं और जलन से राहत मिलती है।





