MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

ऋषिकेश के पास घूमने की 5 सबसे खूबसूरत प्लेस है ये, जो आपकी छुट्टियों को बना देंगे और भी यादगार

Written by:Ronak Namdev
Published:
ऋषिकेश आने वाले सैलानियों के लिए ये हिल स्टेशन किसी जन्नत से कम नहीं। गुमखल, कनाताल, चोपटा जैसी जगहें शांति और रोमांच का परफेक्ट कॉम्बिनेशन हैं, जहां आप कुछ घंटे की दूरी तय करके दिल को सुकून देने वाली वादियों में खो सकते हैं।
ऋषिकेश के पास घूमने की 5 सबसे खूबसूरत प्लेस है ये, जो आपकी छुट्टियों को बना देंगे और भी यादगार

ऋषिकेश हर साल लाखों यात्रियों की पसंद होता है, लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि इसके आसपास ऐसे हिल स्टेशन भी मौजूद हैं जहां जाकर आप भीड़ से दूर प्रकृति के बीच सुकून से समय बिता सकते हैं। ये जगहें न सिर्फ सुंदर हैं बल्कि कम समय और कम बजट में घूमने के लिए एकदम परफेक्ट हैं। यहां रोमांच, शांति और प्राकृतिक सौंदर्य तीनों का अनुभव एक साथ मिलता है।

गुमखल ऋषिकेश के पास छिपा एक शानदार स्पॉट

अगर आप पहाड़ों की भीड़-भाड़ से दूर कोई सुकून भरी जगह तलाश रहे हैं तो गुमखल जरूर जाएं। लैंसडाउन और कोटद्वार के बीच बसा यह छोटा सा गांव अपने घने जंगलों और खूबसूरत सूर्योदय-सूर्यास्त के नजारों के लिए जाना जाता है। यहां का मौसम सालभर सुहावना रहता है, जिससे ये फैमिली ट्रिप के लिए भी एक बेहतरीन डेस्टिनेशन बन जाता है। गुमखल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह अभी भी टूरिस्ट मैप पर ज्यादा चर्चित नहीं है, इसलिए यहां भीड़ कम मिलती है और शांति अधिक। ऋषिकेश से इसकी दूरी महज 3 से 4 घंटे की है, जिसे आप कार या बाइक से आसानी से तय कर सकते हैं।

कनाताल पहाड़ों में बसी एक परफेक्ट वीकेंड गेटवे

अगर आप किसी शांत और खूबसूरत हिल स्टेशन की तलाश में हैं जहां कुछ दिन आराम से बिताए जा सकें, तो कनाताल एकदम सही जगह है। ऋषिकेश से सिर्फ ढाई घंटे की दूरी पर स्थित कनाताल हिमालय के सुंदर नजारों से घिरा हुआ है। यहां मौजूद सुरकंडा देवी मंदिर धार्मिक भावनाओं को जोड़ता है, जबकि एडवेंचर लवर्स के लिए यहां कैंपिंग और ट्रैकिंग जैसी एक्टिविटीज भी हैं। कनाताल झील और ईको पार्क जैसे आकर्षण बच्चों और परिवारों को खूब पसंद आते हैं। ये जगह वीकेंड ट्रिप के लिए आदर्श है और यहां का ठंडा मौसम हर मौसम में मन मोह लेता है।

चोपटा और रानीखेत रोमांच और शांति दोनों का कॉम्बिनेशन

ऋषिकेश से करीब 5 घंटे की दूरी पर बसा चोपटा एडवेंचर और ट्रेकिंग के शौकीनों के लिए किसी खजाने से कम नहीं है। इसे ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ कहा जाता है क्योंकि यहां की घाटियां, देवदार के जंगल और बर्फ से ढकी पहाड़ियां किसी विदेशी जगह की तरह महसूस होती हैं। तुंगनाथ मंदिर, देवरिया ताल और चंद्रशिला ट्रेक जैसे पॉइंट इसे एडवेंचर टूरिज्म का हॉटस्पॉट बनाते हैं।

वहीं दूसरी तरफ, रानीखेत ऋषिकेश से करीब 7 घंटे दूर है और शांतिपूर्ण वातावरण के लिए जाना जाता है। यहां कम भीड़ और ज्यादा हरियाली आपको शहर की भागदौड़ से दूर एक ताजगी भरी दुनिया में ले जाती है। रानी झील, चौबटिया गार्डन और कुमाऊं रेजिमेंटल म्यूजियम जैसी जगहें परिवार के साथ घूमने के लिए परफेक्ट हैं।