इन दिनों डिजिटल दुनिया में मोबाइल फोन होना सबके पास आम बात हो चुका है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हर एक व्यक्ति के पास खुद का सेल फोन होता है। लोग इसके जरिए ऑफिस, स्कूल का काम करते हैं। कुछ लोग महंगे से महंगा फोन अपने पास रखते हैं, तो कुछ लोग ऐसे भी है जो काम चलाने के लिए कीपैड फोन रखते हैं। यह एक ऐसा माध्यम है, जो एक लोग से दूसरे लोग को कनेक्ट करता है। लोग घर बैठे दूसरे का हाल चाल जान लेते हैं। पहले यह काम डाक द्वारा किया जाता था लेकिन अब उसकी जगह मोबाइल फोन में ले ली है।
मोबाइल फोन रखना आज की डेट में बड़ी बात नहीं है, लेकिन इसमें सेफ्टी होना बहुत जरूरी है। जितनी तेजी से टेक्नोलॉजी का विकास हो रहा है, उतनी ही तेजी से साइबर क्राइम के मामले भी बढ़ रहे हैं।

दुनिया के सिक्योर फोन्स
ऐसे में आज हम आपको दुनिया के 6 सबसे सिक्योर मोबाइल फोन के बारे में बताएंगे, जिसका इस्तेमाल सेना से लेकर VVIP तक करते हैं। इन मोबाइल फोन को खास तौर पर प्राइवेसी और सिक्योरिटी को ध्यान में रखकर बनाया गया है। जिन पर लोग अधिक भरोसा करते हैं।
Blackphone 2 (Silent Circle)
दरअसल, हाई प्रोफाइल लोग अक्सर प्राइवेसी और सिक्योरिटी का ध्यान रखने वाले फोन खरीदना पसंद करते हैं। इस लिस्ट में Blackphone 2 (Silent Circle) शामिल है, जो कि एंड्रॉयड फोन है। इसमें ट्रैकिंग और डाटा शेयरिंग को लगभग खत्म कर दिया गया है। इसमें इंक्रिप्टेड कॉल्स, मैसेज और ब्राउजिंग की सुविधा मिलती है। यह एडवांस फीचर वाला फोन लोगों की पहली च्वाइस बन रहा है।
Boeing Black
इस लिस्ट में दूसरा नाम Boeing Black का है, जो कि बोइंग कंपनी द्वारा डेवलप किया गया है। इस फोन में डिफेंस और सरकारी काम सेफ्टी और सिक्योरिटी के साथ किया जा सकते हैं। यदि कोई इस फोन में उपलब्ध डेटा के साथ छेड़छाड़ करता है, तो यह खुद ब खुद डिस्ट्रॉय हो जाता है, जिससे डाटा लीक नहीं होता। इस फोन का इस्तेमाल खुफिया विभाग वाले एजेंट, सेना सहित हाई प्रोफाइल वाले लोग करते हैं।
Sirin Labs Finney
इस लिस्ट में तीसरे फोन का नाम Sirin Labs Finney है, जो ब्लॉकचेन बेस्ड स्मार्टफोन है। यह साइबर सिक्योरिटी के लिए जाना जाता है। इस पर साइबर अटैक का कोई असर नहीं पड़ता। इसमें मल्टी लेयर साइबर प्रोटेक्शन, कोल्ड स्टोरेज वॉलेट और सिक्योर डिवाइस कम्युनिकेशन की सुविधा दी गई है। जिस कारण इसका वीआईपी लोग इस्तेमाल करते हैं।
Purism Librem 5
Purism Librem 5 ओपन सोर्स फोन है, जिसमें हार्डवेयर किल स्विच दिया गया है। बता दें कि इसके खास फीचर से कैमरा, माइक्रोफोन और नेटवर्क को फिजिकली बंद किया जा सकता है। यह फोन वैसे यूजर्स इस्तेमाल करते हैं, जो टेक्निकल खुद को प्राइवेट रखना चाहते हैं।
Apple iPhone
इस लिस्ट में iPhone का नाम पीछे नहीं छूट सकता। यह यूजर्स के बीच बहुत ही लोकप्रिय फोन है, क्योंकि यह अपनी एडवांस्ड सिक्योरिटी के लिए जाना जाता है। इस गवर्नमेंट एजेंसियां भी इस्तेमाल करती है। इसके एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन और सिक्योर एन्क्लेव जैसे फीचर्स एप्पल आईफोन को यूजर्स के बीच सेफ्टी फोंस में से एक बनाता है। अक्सर लोग आइफोन का इस्तेमाल करते हैं।
Samsung Galaxy S24 Ultra (Secure Folder + Knox)
इसके अलावा, सैमसंग गैलेक्सी भी सेफ फोन की लिस्ट में शामिल है, जो कि के KNOX सिक्योरिटी प्लेटफार्म देता है। इसके सिक्योर फोल्डर फीचर से डाटा को अलग और इंक्रिप्टेड रखता है। इस फोन का इस्तेमाल देश की सेना और सरकारी अधिकारी करते हैं। इसके अलावा, वीआईपी लोग भी इस फोन को यूज करते हैं। कंपनी द्वारा अपने यूजर्स का खास ख्याल रखा जाता है।