MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

Mukesh Ambani का वो 592 करोड़ वाला शाही महल! जहां जेम्स बॉन्ड की भी शूटिंग हुई और क्वीन एलिज़ाबेथ भी रही

Written by:Ronak Namdev
Published:
मुकेश अंबानी ने UK का एक ऐसा आलीशान पार्क खरीदा है, जिसकी कीमत करीब 592 करोड़ रुपये है। ये जगह सिर्फ किसी होटल जैसी नहीं बल्कि ब्रिटिश राजघरानों का ठिकाना रह चुकी है। यहां जेम्स बॉन्ड फिल्म की शूटिंग हुई और अब ये अंबानी फैमिली की प्राइवेट प्रॉपर्टी बन चुकी है।
Mukesh Ambani का वो 592 करोड़ वाला शाही महल! जहां जेम्स बॉन्ड की भी शूटिंग हुई और क्वीन एलिज़ाबेथ भी रही

मुकेश अंबानी ने ब्रिटेन के बकिंघमशायर में मौजूद स्टोक पार्क नाम की प्रॉपर्टी को 2021 में खरीदा। इसकी कीमत 57 मिलियन पाउंड यानी लगभग 592 करोड़ रुपये बताई गई। 300 एकड़ में फैली ये जगह अब रिलायंस इंडस्ट्रीज़ की इंटरनेशनल लग्ज़री इनवेस्टमेंट का हिस्सा है। इसमें 49 सुपर-लक्ज़री रूम, 13 टेनिस कोर्ट, एक गोल्फ कोर्स, स्पा, फिटनेस क्लब और प्राइवेट डाइनिंग एरिया भी शामिल है।

James Bond की शूटिंग और Queen Elizabeth का ठिकाना

स्टोक पार्क सिर्फ दिखने में शानदार नहीं है, इसका इतिहास भी कम दिलचस्प नहीं। 16वीं सदी में इसे ब्रिटिश रॉयल फैमिली यूज़ करती थी। क्वीन एलिज़ाबेथ I ने इसे अपने रहने की जगह बनाया था। इसके बाद ये एरिया ब्रिटेन का पहला प्राइवेट कंट्री क्लब बना। सबसे खास बात – यहीं ‘जेम्स बॉन्ड’ की दो हिट फिल्मों ‘Goldfinger’ और ‘Tomorrow Never Dies’ की शूटिंग हुई थी। इसके अलावा नेटफ्लिक्स की सीरीज़ ‘The Crown’ के कुछ सीन भी यहीं शूट हुए।

Ambani फैमिली की प्लानिंग 

खबरें हैं कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से जुड़ी कुछ फंक्शंस इसी जगह पर होने वाले हैं। ये जगह अब रिलायंस का इंटरनेशनल इवेंट और हॉस्पिटैलिटी हब बन रही है। इसमें ओबेरॉय ग्रुप की मदद से अंबानी फैमिली इसे एक सुपर-लक्ज़री रिसॉर्ट के तौर पर डेवलप कर रही है। हालांकि इस जगह को आम लोगों के लिए खोलने की कोई पुष्टि नहीं हुई, लेकिन बिज़नेस टूरिज़्म को टारगेट करने की तैयारी ज़रूर है।

ऐसा क्यों है ये इनवेस्टमेंट खास?

मुकेश अंबानी का ये इनवेस्टमेंट दिखाता है कि भारतीय कारोबारी अब सिर्फ इंडिया में नहीं, इंटरनेशनल लग्ज़री रियल एस्टेट में भी आगे बढ़ रहे हैं। स्टोक पार्क ना सिर्फ एक लग्ज़री प्रॉपर्टी है, बल्कि इसका कल्चरल और फिल्मी कनेक्शन इसे और खास बना देता है। अंबानी फैमिली की ये सोच बिज़नेस के साथ-साथ ब्रांडिंग और इंटरनेशनल प्रेज़ेंस को भी मज़बूत करती है।