Thu, Dec 25, 2025

खाटू श्याम जी के दर्शन के बाद जरूर घूमें भारत के ये 3 खूबसूरत हिल स्टेशन, मिलेगा सुकून और रोमांच

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
इन सबसे हटकर यदि आप कोई ऐसे ही हिल स्ट्रेशन की तलाश में हैं जो कि धार्मिक स्थल के आसपास है तो आपकी यह तलाश खत्म हो चुकी है।
खाटू श्याम जी के दर्शन के बाद जरूर घूमें भारत के ये 3 खूबसूरत हिल स्टेशन, मिलेगा सुकून और रोमांच

भारत में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक स्थान हैं, जहां सालों भर पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है। इनमें से कुछ स्थान ऐसे भी हैं, जहां विदेशी पर्यटकों का जमावड़ा काफी अधिक होता है क्योंकि भारत कई दशकों तक अंग्रेजों का गुलाम रहा है। ऐसे में अंग्रेजी विरासत की कुछ झलक आज भी देखने को मिलती है। लोग अपने ही देश में रॉयल तरीके से नहीं रह सकते थे, जितने मजे में खुद ब्रिटिशर्स यहां रहा करते थे। लंबे-लंबे संघर्ष के बाद देश को आजादी मिली। इसके बाद भारतीय अपनी मर्जी से रहने और घूमने-फिरने के लिए पूरी तरह से आजाद हो गए। इससे देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलती है।

इन सबसे हटकर यदि आप कोई ऐसे ही हिल स्ट्रेशन की तलाश में हैं जो कि धार्मिक स्थल के आसपास है तो आपकी यह तलाश खत्म हो चुकी है।

हिल स्टेशन

दरअसल, आज हम आपको राजस्थान में स्थित खाटू श्याम जी के दरबार के पास स्थित हिल स्टेशनों के बारे में बताएंगे जो कि कुछ ही दूरी पर बसे हुए हैं। यहां आप खाटू श्याम जी के दर्शन करने के बाद जा सकते हैं। दिन-प्रतिदिन खाटू श्याम जी के दरबार में भीड़ बढ़ रही है। वहीं लोग निकलते वक्त कुछ ऐसे स्थानों की तलाश में रहते हैं, जहां वह एक साथ सब कुछ कर सकें।

रनकपुर

सबसे पहले आप खाटू श्याम जी के दर्शन करने के बाद रनकपुर जा सकते हैं जो कि जयपुर का फेमस रेलवे स्टेशन है और यह खाटू श्याम जी से 398 किलोमीटर दूर है। यह अरावली पर्वत से घिरा हुआ है। यहां की हरियाली आपको मंत्रमुग्ध कर देगी।

माउंट आबू

खाटू श्याम जी के दर्शन करने के बाद आप माउंट आबू जा सकते हैं जो कि बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। यहां आप कई तरह की एडवेंचर एक्टिविटीज भी कर सकते हैं। अरावली की पहाड़ियों में बसा यह हिल स्टेशन बहुत ही ज्यादा आकर्षक है। यहां आपको भीषण गर्मी में भी ठंडक का एहसास होगा।

पंचकूला

इसके अलावा, आप खाटू श्याम जी से 397 किलोमीटर दूर स्थित पंचकूला जा सकते हैं। यहां का मोरनी हिल स्टेशन काफी ज्यादा मनमोहक है। भीड़भाड़ से दूर यहां आपको सुकून मिलेगा। इस शहर का नाम भी पांच नालों (नहरों) के कारण पड़ा है। यहां आस-पास के झरने और खूबसूरत नजारे आपका मन मोह लेंगे।