हर साल जुलाई के चौथे रविवार को नेशनल पेरेंट्स डे मनाया जाता है, और इस साल 2025 में यह दिन 27 जुलाई को पड़ रहा है। ये दिन उन मम्मी-पापा के लिए होता है जिन्होंने हमें इस दुनिया में लाकर प्यार, परवरिश और सुरक्षा दी। ऐसे में ये दिन खास बनाने का इससे बेहतर मौका और क्या हो सकता है?
अगर आप भी इस बार कुछ हटकर करने की सोच रहे हैं और अपने माता-पिता के लिए एक ऐसा गिफ्ट देना चाहते हैं जो उन्हें हमेशा याद रहे, तो हम आपके लिए लाए हैं कुछ बेहतरीन और दिल को छू जाने वाले गिफ्ट आइडियाज। ये आइडियाज न सिर्फ यूनीक हैं बल्कि इमोशनल टच भी लिए हुए हैं।
पैरेंट्स डे पर क्या दें ऐसा गिफ्ट जो बने हमेशा की याद?
पर्सनलाइज्ड गिफ्ट से बढ़ाएं अपनापन
पर्सनलाइज्ड गिफ्ट आजकल बेहद पॉपुलर हैं। आप फोटो फ्रेम, कस्टमाइज्ड कुशन, मग या वॉल क्लॉक में उनके बचपन से लेकर अभी तक की तस्वीरें लगवाकर उन्हें दे सकते हैं। ऐसे गिफ्ट देखकर माता-पिता की आंखों में खुशी और गर्व साफ झलकेगा।
हेल्थ से जुड़ा गिफ्ट दिखाए आपकी केयर
बढ़ती उम्र में स्वास्थ्य सबसे जरूरी होता है। आप उन्हें हेल्थ ट्रैकर वॉच, ब्लड प्रेशर मॉनिटर, मसाज चेयर या योगा मैट जैसी चीजें गिफ्ट कर सकते हैं। इससे यह दिखेगा कि आप उनके स्वास्थ्य को लेकर कितने सजग और फिक्रमंद हैं।
फैमिली टाइम के लिए प्लान करें छोटा ट्रिप
अगर मुमकिन हो तो पैरेंट्स डे के दिन उन्हें सरप्राइज ट्रिप पर ले जाएं। कोई पास का हिल स्टेशन, धार्मिक स्थल या गांव का टूर प्लान कर सकते हैं। इससे उन्हें ना सिर्फ नई एनर्जी मिलेगी, बल्कि फैमिली बॉन्डिंग भी और मजबूत होगी।





